13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

आरोप. केंद्र सरकार की योजनाओं में रुचि नहीं दिखा रही राज्य सरकार : गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकारी की योजनाओं में वह रुचि नहीं ले रही है़ इसके कारण लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है़ प्रेसवार्ता में […]

आरोप. केंद्र सरकार की योजनाओं में रुचि नहीं दिखा रही राज्य सरकार : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकारी की योजनाओं में वह रुचि नहीं ले रही है़ इसके कारण लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है़ प्रेसवार्ता में केंद्र की योजनाओं का भी केंद्रीय मंत्री ने जिक्र किया.
नवादा (सदर) : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अांबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल तक भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान आयोजित किया जा रहा है.
इसके तहत सामाजिक समरसता कार्यक्रम, किसान सभा, ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य त्रिस्तरीय शासन प्रणाली का एक प्रमुख अंग पंचायती राज प्रणाली को मजबूत करना व देशव्यापी प्रयास के जरिये सामाजिक सौहाद्रता, किसानों के कल्याण, गरीबों की आजीविका व ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना है. गुरुवार को नवादा पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा है कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वैसे राज्यों को छोड़कर देश के सभी राज्यों में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कार्यक्रम में पूर्ण व सार्थक सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.
जबकि, बिहार की सरकार पंचायत चुनाव का बहाना बना कर सहयोग करने से कतरा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने मे नीतीश कुमार बाधक बने हुए हैं. बिहार में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़े जा रहे है, तो फिर ऐसी योजनाओं को लागू कराने में नीतीश सरकार पीछे क्यों हट रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से ग्रामीणों के बीच जागरूकता बढ़ेगी.
इससे पंचायती राज प्रणाली मजबूत होगी और ग्राम स्वराज का सपना भी साकार होगा. यह अभियान व पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम दोनों परस्पर विरोधी नहीं हो सकते. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार के हर कदम में अंड़गा डालने का मंशा रखती है. चाहे वह राज्य की जनता के लिए कितना भी कल्याणकारी क्यों न हो. संघीय शासन प्रणाली में राज्य सरकार का यह रवैया बिहार की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
ऐसे में मुख्यमंत्री के दोहरे चरित्र उजागर होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अांबेडकर जी के जल्म स्थली मऊ में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुभारंभ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर जमशेदपुर में भी सभा आयोजित कर लोगों को इस योजना की जानकारी देकर 10 दिवसीय ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का समापन करेंगे. प्रधानमंत्री के उदबोधन का प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीधा प्रसारण किया जायेगा.
पहले होनी चाहिए थी रोजगार की व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में लगाये गये शराब पर प्रतिबंध का में स्वागत करता हूं. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा खजूर व ताड़ के रस को बेच कर जीविका चलानेवाले लोगों पर भी ख्याल करना चाहिए. ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने से पहले ऐसे लोगों को रोजगार से जोड़ा जाना चाहिए, जो ताड़ी बेचकर रोटी का इंतजाम कर रहे थे.
देश में हो सभी के लिए समान अधिकार
एनआइटी जम्मू काश्मीर के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में सभी लोगों के लिए एक समान कानून व्यवस्था लागू होनी चाहिए. केंद्र की सरकार ऐसे मामलों को जनता के बीच लाकर उसे कानून का रूप देगी. मौके पर हिसुआ विधायक अनिल सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष केदार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें