Advertisement
अवैध शस्त्र कारोबारियों पर नजर
चुनाव. एसपी ने थानाध्यक्षों को वाहनों की सघन चेकिंग करने का दिया निर्देश नवादा (सदर) : जिले में आठ चरणों में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों को सतर्क करते हुए चुनावी अभियान कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को […]
चुनाव. एसपी ने थानाध्यक्षों को वाहनों की सघन चेकिंग करने का दिया निर्देश
नवादा (सदर) : जिले में आठ चरणों में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों को सतर्क करते हुए चुनावी अभियान कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अभी से ही वाहनों की सघन चेकिंग करने के साथ-साथ अवैध शस्त्र कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुराने रिकॉर्ड के आधार पर अवैध शस्त्र का निर्माण सप्लाइ करनेवाले लोगों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ भी अभियान चलाया जाये.
इस अभियान में चुनाव को लेकर किये जानेवाले अवैध कार्यों को रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरता जाये. उन्होंने रजौली, सिरदला, गोविंदपुर, कौआकोल, अकबरपुर, नारदीगंज, मुफ्फसिल थानाध्यक्षों को अवैध शस्त्रधारकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के साथ-साथ बड़े पैमानों पर तीन चार स्थानों पर बैरिकेडिंग लगा कर वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि बिहार में प्रतिबंध लगे शराब के धंधे से जुड़े लोगों व इसका इस्तेमाल करनेवाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शराब के धंधे व शराब पीनेवाले लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई से पीछे नहीं हटे. ग्रामीण इलाकों में अगर शराब के धंधे शुरू होने की सूचना मिली तो संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ ही कार्रवाई की जायेगी.
बॉर्डर एरिया को किया जा रहा सील : चुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच के साथ-साथ बॉर्डर एरिया को सील करने की कार्रवाई भी की जायेगी. कोई भी वाहन बगैर जांच जिले की सीमा में प्रवेश नहीं होगा.
एसपी ने अपने पूर्व के बैठक में ही सभी थानाध्यक्षों को यह दिशा निर्देश जारी कर रखा था कि जिले में हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जायेंगे. बिहार-झारखंड के सीमा दिबौर घाटी में भी चोरी छिपे शराब लाकर बेचनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी है. पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के बाद जिले के सभी थाने अलर्ट होकर वाहनों की सघन तलाशी, अवैध शस्त्र कारोबारियों के खिलाफ व शराब से जुड़ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement