13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कृत हो सकती है भट्ठा पंचायत

राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के लिए हुई अनुशंसा 80 वर्षीया वासुदेव यादव 1972 से लगातार चुने जा रहे मुखिया पद पर सौ अंक में 90 अंक प्राप्त कर 187 पंचायतों में प्रथम स्थान पाया नवादा : पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा […]

राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के लिए हुई अनुशंसा

80 वर्षीया वासुदेव यादव 1972 से लगातार चुने जा रहे मुखिया पद पर

सौ अंक में 90 अंक प्राप्त कर 187 पंचायतों में प्रथम स्थान पाया

नवादा : पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, 2014 कार्यक्रम चला कर बेहतर पंचायत को सम्मानित करने का अभियान चलाया.

इसमें जिले के 187 पंचायतों को विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर जमा लिया गया. सौ अंकों के फॉर्म पर सबसे बेहतर रिपोर्ट रोह प्रखंड के भट्ठा पंचायत का है. भट्ठा पंचायत को सौ में से 90 अंक प्राप्त हुआ.

भट्ठा पंचायत के 80 वर्षीय मुखिया वासुदेव यादव वर्ष 1972 से लगातार अपने कार्य कुशलता के बल पर मुखिया चुने जाते आ रहे हैं. उनके द्वारा जिला पंचायती राज को सौंपा गये फॉर्म में ग्राम पंचायत के सभी क्रियाकलापों को सही पाया गया है. सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि उनके द्वारा लिये गये निर्णय को ग्राम सभा में एक भी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया.

साथ ही की गयी कार्य पद्धति पर किसी ने भी आज तक प्रश्न नहीं उठाया. उनके रिपोर्ट की सत्यता को जानने व जांच करने जिला स्तर और राज्य स्तर के अधिकारी भी पहुंचे. जिला पंचायती राज द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद भट्ठा पंचायत को राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, 2014 के लिए पटना पंचायती राज विभाग के निदेशक को अनुशंसा के लिए भेजा गया है.

किन बिंदुओं पर हुआ चयन

पंचायत में लगने वाली ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी बेहतर पाया गया. अनुसूचित जाति, जनजाति व महादलितों की भागीदारी ग्राम सभा में पर्याप्त पायी गयी. महादलित बस्तियों में काम के लिए सभी के सहयोग से योजना का चयन ग्राम सभा में किया गया.

भट्ठा मुखिया द्वारा कराये गये कार्यो में किसी ने उंगली नहीं उठाया. इसका मुख्य कारण ग्राम सभा में उनके द्वारा पारदर्शिता के तहत काम किया जाना है. ग्राम सभा आयोजन के सभी बिंदुओं पर खरा उतरने वाले मुखिया वासुदेव यादव को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय से पुरस्कृत किये जाने की संभावना से जिले के 187 पंचायतों के मुखियों में भी प्रेरणा जगने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें