10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों का छीना जा रहा हक

मजदूरों का छीना जा रहा हक तीन सूत्री मांगों को लेकर सफाई मजदूरों ने किया प्रदर्शन कहा-समझौता के बाद भी किया जा रहा टाल-मटोल फोटो-नवादा/8कैप्शन-प्रदर्शन करते सफाई मजदूरप्रतिनिधि4नवादा (सदर)दैनिक मजदूरों को स्थायी करने, कार्यरत मजदूरों का वेतन वृद्धि करने, मृतक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने जैसी मांगों को लेकर शुक्रवार को […]

मजदूरों का छीना जा रहा हक तीन सूत्री मांगों को लेकर सफाई मजदूरों ने किया प्रदर्शन कहा-समझौता के बाद भी किया जा रहा टाल-मटोल फोटो-नवादा/8कैप्शन-प्रदर्शन करते सफाई मजदूरप्रतिनिधि4नवादा (सदर)दैनिक मजदूरों को स्थायी करने, कार्यरत मजदूरों का वेतन वृद्धि करने, मृतक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने जैसी मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर में सफाई मजदूरों ने प्रदर्शन किया. शहर के आंबेडकर पार्क से संरक्षक दिनेश कुमार अकेला, संयोजक अर्जुन डोम तथा सह संयोजक द्वारिका दास के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया. मेन रोड, भगत सिंह चौक,थाना रोड विजय बाजार होते हुए प्रदर्शनकारी समाहरणालय पहुंच कर तीन सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शन के उपरांत सफाई मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. उसके उपरांत एक सभा का आयोजन कन्हैया डोम की अध्यक्षता में की गयी. सभा को संबोधित करते हुए संघ के संयोजक अर्जुन डोम व सह संयोजक द्वारिका दास ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पर्षद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के टाल मटोल रवैया के कारण पूर्व में कई समझौता वार्ता के उपरांत भी मजदूरों की मांग को पूरी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि सफाई मजदूरों को बहला फुसला कर उनका हक अधिकार छीना जा रहा है, जो बर्दाशत योग्य नहीं है. संघ के संरक्षक दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि पूर्व में पिछले वर्ष सात मजदूरों का स्थायीकरण किया गया जो एक दो वर्ष से कार्यरत थे. अधिकारियों की दो रंगी नीति के कारण सफाई मजदूर हड़ताल पर हैं. हड़ताली मजदूरों ने संकल्प लिया कि चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े. हम सब पूरी तरह तैयार हैं. प्रदर्शन में मुकद्दर डोम, अनीता डोम, बसंती देवी, कमला देवी, सीमा डोमिन, बब्लू डोम, बिग्गन रविदास, मुकेश डोम, उषा डोमिन, शकुंती देवी, रामू डोम, डब्लू डोम, सिकंदर डोम, बनारसी डोम आदि मजदूर शामिल थे. हड़ताल के कारण कूड़े का नहीं हो रहा उठाव सफाई कर्मियों की पिछले तीन दिनों से जारी हड़ताल व नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण शहर का बुरा हाल बन गया है. चौक चौराहों, सड़कों तथा वार्डों की गलियों में भी गंदगी का अंबार लग गया है. गलियों के नालियों की सफाई नहीं होने से नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. अपने-अपने वार्डों की सफाई के प्रति चिंतित रहने वाले वार्ड पार्षद भी कोर्इ सार्थक प्रयास नहीं कर पा रहे है. हालात यह है कि गली मोहल्लों में जगह-जगह रखे गये कूड़ेदान भर गये हैं. तीन दिनों का कचड़ा कूड़ेदान से बाहर होकर सड़क पर आ गय है. मेन रोड, फल मंडी तथा सब्जी बाजार मसजिद के समीप कचरों का उठाव नहीं होने से कचरों का ढेर लग गया है. कचरों से उठते दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. क्या कहते है अधिकारीशहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. वैकल्पिक तौर पर हड़ताल में शामिल नहीं रहने वाले सफाई कर्मियों को शनिवार से काम पर लगाया जायेगा. सफाई कर्मियों की बेवजह मांगों को पूरा करना हमारे वश में नहीं है. कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें