13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमआर नहीं देनेवाले मिलरों की संबद्धता होगी रद्द

नवादा कार्यालय : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला टास्क फोर्स धान अधिप्राप्ति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि एक करोड़ से ऊपर का लेन-देन करनेवाले पैक्सों के भंडार आदि का सत्यापन करना सुनिश्चित कर लें. उन्होंने कहा कि वैसे मिलर जो […]

नवादा कार्यालय : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला टास्क फोर्स धान अधिप्राप्ति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि एक करोड़ से ऊपर का लेन-देन करनेवाले पैक्सों के भंडार आदि का सत्यापन करना सुनिश्चित कर लें.
उन्होंने कहा कि वैसे मिलर जो सीएमआर नहीं दे रहे हैं और जो पैक्सों के क्रय को प्रभावित कर रहे हैं, उनकी संबद्धता रद्द करने हेतु जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दो दिनों के अंदर प्रस्ताव भेजें. गोविंदपुर व कौआकोल के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को गुणवत्ता नियंत्रण के भी कार्य देखने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रिया राइस मिल खनवां को अधिप्राप्ति से जोड़ने का निर्णय लिया गया. डीएम ने होली त्योहार को देखते हुए 20 से 30 मार्च तक जिले में खाद्यान वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद्यान वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये व वितरण के दौरान प्रखंडों के वरीय उपसमाहर्त्ता जन वितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण भी करेंगे.
खाद्यान वितरण में किसी प्रकार की शिकायत या गड़बडी के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9431188866, एसडीओ नवादा 9473191258, एसडीओ रजौली 9473191259 पर एसएमएस या कॉल कर सकते हैं. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम परवीन कुमार झा, वरीय उपसमाहर्त्ता मुकेश रंजन झा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें