13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बच्चों के लिए बेहतर विकल्प बन कर उभरा है किड्जी”

शहर में किड्जी का चौथा ब्रांच पार नवादा में प्रारंभ नवादा(नगर) : बच्चे ही भविष्य के निर्माता होते हैं. यदि प्रारंभ में ही बेहतर शिक्षा को दिशा दी जाये तो निश्चित ही बच्चों की नींव मजबूत होगी. ये बातें सदर एसडीओ राजेश कुमार ने पार नवादा स्थित किड‍्जी स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहीं. फीता […]

शहर में किड्जी का चौथा ब्रांच पार नवादा में प्रारंभ

नवादा(नगर) : बच्चे ही भविष्य के निर्माता होते हैं. यदि प्रारंभ में ही बेहतर शिक्षा को दिशा दी जाये तो निश्चित ही बच्चों की नींव मजबूत होगी. ये बातें सदर एसडीओ राजेश कुमार ने पार नवादा स्थित किड‍्जी स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहीं. फीता काटकर नये विद्यालय का शुरुआत करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि किड्जी एक बेहतर विकल्प बन कर लोगों के लिए लाया गया है.

निदेशक रानी कुमारी व प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि दो वर्षों तक बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्राइमरी लेवल के पढ़ाई की व्यवस्था विद्यालय में की गयी है. खासकर पार नवादा क्षेत्र के वैसे अभिभावक जो अपने बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा विद्यालय बन कर उभरेगा. कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के व्यवस्थापक संतोष कुमार व संजय कुमार ने किया. जानकारी हो कि नगर में किड्जी का यह चौथा ब्रांच प्रारंभ हुआ है. स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि प्ले के साथ लर्निंग की व्यवस्था की गयी है.

अलग-अलग एक्टिविटि के माध्यम से बच्चों को ज्ञान दिया जायेगा. स्कूल में आधुनिक तकनीकों का भी पूरा इंतजाम है. उद्घाटन के मौके पर पूर्व रेल प्रबंधक, पटना मोती चंद्र लाल, पूर्व डीटीओ शैलेश कुमार, एसबीआइ के ब्रांच मैनेजर रामपुकार शर्मा, विजय कुमार, समाजसेवी राजीव सिन्हा, शिवकुमार प्रसाद व अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें