Advertisement
कल तक चमन, अब ”खंडहर” में तब्दील
कार्रवाई. तीसरे दिन भी हुई विधायक के आवास से संपत्ति की कुर्की-जब्ती नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद की संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. पथरा इंगलिश स्थित अावास से नालंदा पुलिस की देखरेख में मजदूरों ने सारा सामान जब्त कर लिया़ कड़ी सुरक्षा में […]
कार्रवाई. तीसरे दिन भी हुई विधायक के आवास से संपत्ति की कुर्की-जब्ती
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद की संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. पथरा इंगलिश स्थित अावास से नालंदा पुलिस की देखरेख में मजदूरों ने सारा सामान जब्त कर लिया़ कड़ी सुरक्षा में हो रही कार्रवाई में नालंदा पुलिस अधिकारियों के साथ ही नवादा के अधिकारी व कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही.
नवादा (सदर) : विधायक राजबल्लभ प्रसाद के नवादा पथरा इंगलिश स्थित आवास पर तीसरे दिन भी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई देर शाम तक चली. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गयी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में नालंदा पुलिस ने विधायक के आवासीय कार्यालय के खिड़कियों में लगे ग्रिल, चौखट, कर्कट व बेसिन जैसे सामान की भी जब्त किया.
एसडीपीओ सैफुर रहमान की देखरेख में आयोजित कुर्की जब्ती की प्रक्रिया के दौरान डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक कुमार दास, पकरीबरावां एसडीपीओ, रामपुकार सिंह, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह के साथ ही मुफ्फसिल थाना इंस्पेक्टर राकेश रंजन, गिरियक थाना इंस्पेक्टर जेपी यादव व छविलापुर, हरनौत, राजगीर सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. घरों को कुर्की-जब्ती कर पूरी तरह से खाली कर दिया गया है. विधायक के शयन कक्ष में रखे एक आलमीरा को बाहरी दरवाजा छोटा होने के कारण नहीं निकाला जा सका. नालंदा पुलिस ने एक-एक इंच में रखे गये सभी सामान को खाली कर दिया. किचेन में रखे सभी सामान को भी कुर्की जब्ती के दौरान जब्त कर लिया गया.
तीन मंजिला बिल्डिंग से सारा सामान ले गयी पुलिस
नौ फरवरी के पहले तक गुलजार रहने वाला पथरा इंगलिश का वह तीन मंजिला आलीशान बिल्डिंग जो कल तक चमन था, आज खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है. विधायक राजबल्लभ प्रसाद के शयन कक्ष तक कुछ चुनिंदा लोग ही पहुंच पाते थे. परंतु पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खंडहर के रूप में बदले इमारत का कमरा अपनी कहानी बयां कर रहा था.
दोहरे सुरक्षा घेरे के बीच स्थित विधायक का शयन कक्ष में रखे सर्व सम्मान को पुलिस कुर्की-जब्ती के नाम पर उठा कर ले गयी. फ्रीज, टीवी, पंखे, गोदरेज, पलंग, गीजर जैसे अनेक आराम की वस्तुओं को पुलिस कुर्की-जब्ती में अपने साथ ले गयी. सुबह से लेकर देर शाम तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के लिए चाय नास्ते व खाने का इंतजाम करनेवाले रसोई घर वीरान बना हुआ था. रसोई घर के ऊपर लगे र्ककट को भी उखाड़ लिया गया. दरवाजे व चौखट के साथ-साथ रसोई घर में रखे गैस चुल्हा व सिलिंडर को भी जब्त कर लिया गया.
विधायक के बाथरुम में लगाये गये बेसिन को भी जब्ती के दौरान खोल लिया गया. विधायक के बैठकर कार्यकर्ताओं से मिलनेवाले स्थान पर बनाये गये शेड व कुर्सी-चौकी को भी पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गयी. इस अभियान में भले ही संपत्तियों की कुर्की-जब्ती हुई हो, परंतु कार्यकर्ताओं से गुलजार रहनेवाला यह तीन मंजिला भवन कुर्की के बाद खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है. कई दिनों से रसोई घर का मिट्टी चूल्हा नहीं जलने से वह खुद अपनी कहानीबयां कर रहा था. कुल मिलाकर इस हवेली रूपी भवन को पुरानी हवेली के रूप में तब्दील कर दिया गया है.
नवादा (सदर) : दुष्कर्म के मामले में आरोपित राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ प्रसाद के आवासीय कार्यालय के साथ-साथ उनके पैतृक घर में भी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई नालंदा पुलिस द्वारा की गयी.
आवासीय कार्यालय से आधे किलोमीटर दूर स्थित पुस्तैनी आवास में उनके हिस्से मिले एक कमरे में रखे सामान की कुर्की-जब्ती की गयी. घर के लोगों ने विधायक राजबल्लभ प्रसाद के हिस्से में आये कमरे को पुलिस के समक्ष चिह्नित किया. तब जाकर पुलिस ने उक्त कमरे में रखे पलंग, गोदरेज, फ्रीज के साथ ही कई छोटे-छोटे सामान को भी जब्त कर अपने साथ ले गयी. इस दौरान भी घरों के लोगों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के कारण ग्रामीणों द्वारा कोई ज्यादा विरोध नहीं किया गया. लगातार तीन दिनों तक चली कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में पुलिस ने पहले दिन तीन ट्रक, दूसरे दिन दो ट्रक व तीसरे दिन एक ट्रक में भरकर जब्त किये गये सामान को अपने साथ बिहारशरीफ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement