23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून तक 14 पंचायतों के सभी घरों में शौचालय

नवादा कार्यालय : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि मार्च तक तीन पंचायतों व जून 2016 तक 14 पंचायतों को आदर्श पंचायत के रूप में हर हाल में स्थापित करें. जहां एक भी घर शौचालय […]

नवादा कार्यालय : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि मार्च तक तीन पंचायतों व जून 2016 तक 14 पंचायतों को आदर्श पंचायत के रूप में हर हाल में स्थापित करें.
जहां एक भी घर शौचालय विहीन नहीं होनी चाहिए. ऐसे पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा. दूसरे पंचायत भी इससे प्रोत्साहित हों. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, विकास मित्रों को मार्च से तब तक मानदेय नहीं मिलेगा, जब तक वे अपने घरों में शौचालय होने का प्रमाणपत्र नहीं दे देते हैं.
इसके अतिरिक्त चयनित 46 पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी बात कही. समीक्षा के क्रम में दो अक्तूबर 2014 के पूर्व निर्मित इंदिरा आवास में मनरेगा से शौचालय के भुगतान के संबंध में निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों से पैसा का प्रस्ताव आ गया है, उनके लाभुकों को दो-तीन दिनों में भुगतान करें. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शौचालय निर्माण में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र व जीविका के स्वयं सहायता समूहों का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा. डीएम ने मार्च के प्रथम सप्ताह में जिला स्तरीय कार्यशाला के आयोजन का भी निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि पंचायतों में स्वच्छता रथ द्वारा बृहत पैमाने पर माइकिंग व पंपलेट का वितरण किया जाये. उन्होंने जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक प्रत्येक माह करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, सिविल सर्जन श्रीनाथ, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी बलवंत बहादुर पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद कृष्ण मुरारी, डीपीओ आइसीडीएस मोहम्मद कबीर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें