Advertisement
प्रशासन फेल होगा या पास ?
इंटर की परीक्षा आज से. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने की तैयारी इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 37 हजार सात सौ 23 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए 78 स्टैटिस्टिक्स मजिस्ट्रेट, 34 महिला […]
इंटर की परीक्षा आज से. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने की तैयारी
इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 37 हजार सात सौ 23 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए 78 स्टैटिस्टिक्स मजिस्ट्रेट, 34 महिला दंडाधिकारी, 26 दंडाधिकारी के नेतृत्व में गश्ती दल व 18 दंडाधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम प्रतिनियुक्त किये गये हैं. नवादा, रजौली व वारिसलीगंज के लिए अलग अलग वरीय पदाधिकारी लगाये गये हैं.
नवादा नगर : जिला प्रशासन का इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने का दावा आज लोगों के सामने होगा. जिला प्रशासन सभी 39 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा होने का दावा कर रहा है.
परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर पानी पिलानेवाले तक पर कड़ी निगाह रखी जायेगी. सीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त सुरक्षा बल, विशेष दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, रैंडेमाइजेशन द्वारा वीक्षक की नियुक्ति, वीडियोग्राफी, 20 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति जैसे कई अन्य इंतजाम करने का दावा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. लेकिन इन व्यवस्थाओं का क्या असर पड़ता है इसका खुलासा बुधवार से शुरू होनेवाली इंटर की परीक्षा से लग जायेगी. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है.
परीक्षा के संचालन को बेहतर बनाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ ही जिला प्रशासन पूरी ताकत झोक रखी है. सदर एसडीओ व एसडीपीओ के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मंगलवार को भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेते दिखे.
कड़ी कार्रवाई का है निर्देश : परीक्षा में नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नकल पर नकेल कसने के लिए कई उपाय किये गये हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग, केंद्र से बाहर चौकसी के लिए वीडियोग्राफी, केंद्रों पर प्रयाप्त सुरक्षा बल के जवान, उड़नदस्ते की टीम में जिला मुख्यालय के अधिकारी, सभी परीक्षा केंद्रों पर दूसरे जगह के शिक्षकों को वीक्षन का कार्य देने, नकल की शिकायत मिलने पर परीक्षा केंद्र को रद्द करने सहित कई अन्य कड़े निर्देश दिये गये हैं.
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर यदि कोई चिट्टार्थी पकड़ा जाता है तो उसकी गिरफ्तारी के साथ दो हजार रुपये का जुर्माना भी लिया जायेगा. परीक्षा में यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े जाते हैं, तो परीक्षा रद्द होने के साथ ही अगले एक वर्ष तक उसे परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार होने पर केंद्राधीक्षक से लेकर पुलिस पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात कही गयी है. जिस क्लास रूम से चिटिंग करते हुए परीक्षार्थी को पकड़ा जायेगा उस क्लास के वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. 200 मीटर के दायरे में पूरी तरह से निषेधाज्ञा लागू होगी. किसी भी व्यक्त्ति को इसमें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया जायेगा.
39 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा : जिले में 39 परीक्षा केंद्रों पर 37 हजार 7 सौ 23 परीक्षार्थी हैं. नवादा में 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें लड़कों के लिए 17 व लड़कियों के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वारिसलीगंज में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें लड़कों के लिए पांच व लड़कियों के लिए एक परीक्षा केंद्र बने है. रजौली में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें लड़कों के लिए एक व लड़कियों के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा का संचालन सभी स्थानों पर बेहतर तरीके से हो इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
परीक्षा के पहले ही सीसीटीवी कैमरे किये गायब
परीक्षा को बेहतर ढंग कराने के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने चोरी कर ली. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के गुम होने की बात प्राचार्य द्वारा पुलिस प्रशासन को दिया गया. जानकारी हो कि सभी परीक्षा केंद्रों पर चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इससे विद्यार्थियों के केंद्र में प्रवेश के समय पूरी तरह से बॉडी सर्च कर परीक्षा केंद्र में बैठाने की बात कही जा रही है. लेकिन जिस प्रकार के हिमाकत चोरों द्वारा की गयी है, निश्चित ही यह दर्शाता है कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराना प्रशासन के लिए कितनी बड़ी चुनौती है. हालांकि दबी जवान में लोग यह भी कहने से पीछे नहीं हट रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि कैमरे की मॉनीटरिंग में कौन से अधिकारी यह पड़ताल करेंगे कि किस क्लास रूम में विद्यार्थी चिट-पूरजे के माध्यम से नकल कर रहे हैं. इसकी जांच का काम किसी अधिकारी विशेष को नहीं दिया गया है.
परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे केंद्राधीक्षक व वीक्षक
बुधवार से शुरू होनेवाली इंटर की परीक्षा को लेकर मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को ठीक करने में केंद्राधीक्षक व वीक्षक जुटे रहे. परीक्षा केंद्र पर सीट प्लानिंग करने, सीट पर परची साटने, परीक्षा के लिए आये हुए आवश्यक सभी दस्तावेजों को तैयार करने आदि में अधिकारी परेशान दिखे.
कन्हाई इंटर स्कूल के सीएस राम शरण प्रसाद ने कहा कि सभी क्लास में टेबुल बेंच को ठीक किया गया है. एक डेस्क पर अधिकतम तीन विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गयी है. मुख्य द्वार पर ही स्टैटिस्टिक्स मजिस्ट्रेट की देखरेख में सभी विद्यार्थियों की बॉडी सर्च करने के बाद ही क्लास रूम में प्रवेश दिलाया जायेगा. सभी वीक्षकों को इसके लिए सारी जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement