19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस को हरा नालंदा की टीम पहुंची फाइनल में

मगध कप टी-20 टूर्नामेंट में पटना व मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच होगा दूसरा सेमीफाइलन मैच नवादा (सदर) : नवादा जिला क्रिकेट आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित मगध कप टी-20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में बनारस को पराजित कर नालंदा ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. पहले सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ […]

मगध कप टी-20 टूर्नामेंट में पटना व मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच होगा दूसरा सेमीफाइलन मैच
नवादा (सदर) : नवादा जिला क्रिकेट आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित मगध कप टी-20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में बनारस को पराजित कर नालंदा ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
पहले सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टॉस जीत कर नालंदा के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बनाये.
इसके जवाब में खेलने उतरी बनारस की टीम काफी संघर्ष के बाद भी 18 ओवर में 125 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. बनारस को हरा कर इस रोमांचक मैच में नालंदा ने फाइनल में अपना स्थान बना लिया है. नालंदा के खिलाड़ी सौरभ वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान ने दिया.
उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए संगठन की सराहना की. मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार बरनवाल व अफसर नवाब ने बताया की दूसरा सेमीफाइनल मैच पटना व मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा.
दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल करनेवाली टीम का मुकाबला नालंदा की टीम के साथ हरिश्चंद्र स्टेडियम मैदान में होगा. इस मौके पर जैकी हैदर, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय, सुभाष प्रसाद बुग्गा, बरुण केशरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मनीष आनंदन, कोच सुरेश यादव, विकास कुमार, मनीष गोविंद, रवि सिन्हा, रंजीत पटले, अनिल शर्मा, शकील अहमद, यशवंत सिन्हा, रोहित सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें