– विद्युत ग्रिड में पावर संग्रहण की क्षमता बढ़ी
– बिजली वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता
– सब स्टेशनों के खस्ताहाल में सुधार की जरूरी
– 25 मेगावाट से अधिक नहीं मिली बिजली
– पूरा लोड नहीं मिलने से ट्रांसफॉर्मर की क्षमता की नहीं हुई जांच
नवादा : विद्युत पावर ग्रिड में 56 मेगावाट पावर संग्रहण करने की क्षमता हो जाने के बाद भी जिले में बिजली वितरण की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. पावर ग्रिड में लगे 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर अब पूरी तरह से काम करने लगा है, लेकिन वितरण व्यवस्था में किसी तरह का सुधार नहीं होने के कारण इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है.
जानकारों के अनुसार, पावर सब स्टेशनों के खस्ताहाल व्यवस्था में सुधार के बगैर बिजली आपूर्ति में सुधार संभव नहीं है. पावर ग्रिड के अधिकारियों की माने तो 10 दिसंबर से ग्रिड की क्षमता 32 मेगावाट से बढ़ा कर 56 मेगावाट कर दिया गया है, लेकिन अब तक जिले को 25 मेगावाट से अधिक बिजली नहीं मिल पायी है.
पूर्ण लोड की बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण नये ट्रांसफॉर्मर के क्षमता की जांच नहीं हो पायी है.
हालांकि, डोबरा पर पुराना सब स्टेशन में नया 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने सहित अन्य सब स्टेशनों में सुधार के उपाय किये जा रहे हैं. पावर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार कोमल ने कहा कि पावर ग्रिड की क्षमता बढ़ गयी है. जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा. ऊपर से कम आपूर्ति के कारण थोड़ी समस्या हो रही है.