नवादा (नगर) : कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने व मानवाधिकार आयोग द्वारा निकाली गयी बहाली को भरने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ डाकघर परिसर में उमड़ रही है. फाॅर्म भरने के लिए पांच रुपये का टिकट अंदर व 22 रुपये का टिकट आवेदन के ऊपर लगाया जा रहा है.
इसके लिए विद्यार्थियों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. प्रधान डाकघर में सुबह से ही आवेदकों की भीड़ जुटी रहती है. लंबी लाइनों में पहले टिकट खरीदना पड़ता है.
उसके बाद उसे भरकर रजिस्टरी करने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. डाकघर में काउंटरों की कमी होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. डाकपाल कपिलदेव यादव ने कहा कि अतिरिक्त काउंटर लगाने का इंतजाम किया जायेगा.