Advertisement
घंटों मशक्कत, पर नहीं खुला ताला
नवादा कार्यालय : कादिरगंज थाना के माया बिगहा के पास मशरूम उत्पादन केंद्र पर अचानक कब्जा जमाने के उद्देश्य से कुछ हथियारबंद लोगों ने धावा बोल दिया. मशरूम उत्पादन केंद्र के मालिक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि राजनीतिक दबंगों के इशारे पर ऐसा हो रहा है. इस दौरान इन्होंने वरीय अधिकारियों को घटना की […]
नवादा कार्यालय : कादिरगंज थाना के माया बिगहा के पास मशरूम उत्पादन केंद्र पर अचानक कब्जा जमाने के उद्देश्य से कुछ हथियारबंद लोगों ने धावा बोल दिया. मशरूम उत्पादन केंद्र के मालिक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि राजनीतिक दबंगों के इशारे पर ऐसा हो रहा है. इस दौरान इन्होंने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही कादिरगंज थानाध्यक्ष रणविजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर कैंप की थी. बावजूद मशरूम केंद्र का ताला नहीं खुलवाया जा सका. जानकारी के अनुसार, अमित कुमार सिन्हा, अब्दुल रउफ के बेटा व बेटी से इस जमीन को अपनी पत्नी के नाम खरीदा था. इसके बाद दूसरे पक्ष के शिवदानी यादव ने उक्त जमीन को अब्दुल रउफ के दूसरे परिजनों से खरीदा. कब्जे को लेकर काफी समय से दोनों के बीच तकरार है. इसी पर कब्जे को लेकर गुरुवार को शिवदानी यादव अपने सहयोगियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और केंद्र पर ताला जड़ दिया.
स्थिति को बिगड़ता देख दूसरे पक्ष ने प्रशासन की मदद ली. हालांकि, शिवदानी यादव का कहना है कि पहले से मकान पर इनका ही कब्जा है. जबकि, अमित कुमार सिन्हा इस जमीन पर काफी समय से उद्योग चला रहे हैं. इन्होंने कहा अभी मशरूम की खेती हो रही है. इससे संबंधित प्लांट लगाये गये हैं. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की बीच शांति बहाल कर संबंधित कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement