Advertisement
भगत सिंह चौक से बाइपास तक चौड़ी हो रही सड़क
नवादा (सदर) : पिछले 27 दिसंबर से नगर पर्षद क्षेत्र में चलाये जा रहे सफाई अभियान का असर दिख रहा है. स्वच्छता अभियान के साथ ही भगत सिंह चौक से लेकर बाईपास मोड़ तक की सड़क चौड़ी हो रही है. मजदूर सामुदायिक समिति द्वारा विधायक राजवल्लभ प्रसाद के निर्देश पर चलाये जा रहे सफाई अभियान […]
नवादा (सदर) : पिछले 27 दिसंबर से नगर पर्षद क्षेत्र में चलाये जा रहे सफाई अभियान का असर दिख रहा है. स्वच्छता अभियान के साथ ही भगत सिंह चौक से लेकर बाईपास मोड़ तक की सड़क चौड़ी हो रही है. मजदूर सामुदायिक समिति द्वारा विधायक राजवल्लभ प्रसाद के निर्देश पर चलाये जा रहे सफाई अभियान के कार्य के साथ-साथ शहर के अस्पताल रोड, पुरानी जेल रोड, हरिश्चंद्र स्टेडियम के दोनों किनारों काे भी चौड़ीकरण किया जा रहा है.
मजदूर सामुदायिक समिति के प्रभारी दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि स्थानीय विधायक के निजी फंड से चलाये जा रहे सपाई अभियान के बाद इसे बरकरार रखना जिला प्रशासन व नगर पर्षद की जिम्मेवारी है. अकेला ने इस सफाई अभियान में नगर पर्षद के सभी 33 वार्ड पार्षदों के साथ ही जिला पर्षद के सदस्य, समाजसेवी, जन संगठन, बुद्धिजीवी नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement