मलियातरी के छात्रों ने किया हंगामा मिडिल स्कूल के बच्चे बोले, बैंक में खाते खोलवाने के लिए रुपये सहायक शिक्षकों ने लगाया प्रधान शिक्षक पर आरोपफोटो-4प्रतिनिधि, रजौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलियातरी में सोमवार को जैसे ही स्कूल खुला सभी शिक्षक पहुंच ही रहे थे कि अचानक छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्रों का आक्रोश देख कर विद्यालय में उपस्थित तीन शिक्षक घबरा गये और एक कमरे में बंद हो गये. कुछ देर बाद स्कूल में गांव के लोग जुटे शिक्षकों को बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद बच्चों ने शिक्षकों से कहा कि प्रधानाध्यापक शिवशंकर रजक द्वारा बैंक में खाते खोलाने के नाम पर सभी बच्चों से 20-20 रुपये का अवैध वसूली की है. गौरतलब है कि 20-20 रुपये लेने के बाद भी अभी तक बच्चों का खाता नहीं खोला गया है. साथ ही सहायक शिक्षकों ने बताया कि बच्चों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कूल सत्य है. कुछ बच्चों का पैसा भी लिया जा चुका है. साथ ही साथ सहायक शिक्षक मनोज कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि जब से प्रधान शिक्षक शिवशंकर रजक ने योगदान लिया है. तब से विद्यालय प्रबंधन बेकार हो चुका है. विद्यालय की स्थिति इतनी बुरी है कि शिक्षकों को बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं है. जबकि, विद्यालय विकास मद के रुपये 2013-2014 व 2014-2015 के निकासी कर ली गयी है. बावजूद विद्यालय का विकास नहीं हुआ है. विकास मद का रुपया प्रधान शिक्षक और विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा बंदरवाट कर लिया गया है. सहायक शिक्षकों का यह भी कहना है कि बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में भी भारी कटौती किया जाता है.मध्याह्न भोजन भी महीने में दो-चार दिन बनते हैं. पोशाक राशि में भी जबर्दस्त घपलाबाजी है. प्रधान शिक्षक द्वारा अपने पुत्र का नामांकन अपने विद्यालय में कर रखे हैं. जबकि उनका दोनो पुत्रों का नामांकन किसी निजी विद्यालय में है. बावजूद पोशाक राशि अपने दोनो पुत्रों के नाम पर ले जाते हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खाता खोलवाने के नाम पर कोई पैसा नहीं लेना है. डेढ महीने से मध्याह्न भोजन बंद रखने की बात उन्होंने कही.कहा कि इस तरह की हरकत अगर प्रधानाध्यापक द्वारा किया जा रहा है तो जांच कर उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, अगर आय से अधिक संपत्ति की जांच हो तो वे फंस सकते है.
BREAKING NEWS
मलियातरी के छात्रों ने किया हंगामा
मलियातरी के छात्रों ने किया हंगामा मिडिल स्कूल के बच्चे बोले, बैंक में खाते खोलवाने के लिए रुपये सहायक शिक्षकों ने लगाया प्रधान शिक्षक पर आरोपफोटो-4प्रतिनिधि, रजौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलियातरी में सोमवार को जैसे ही स्कूल खुला सभी शिक्षक पहुंच ही रहे थे कि अचानक छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्रों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement