करेंट से चापाकल मिस्त्री की मौत दो मजदूर जख्मी चापाकल के लिए बोरिंग करते वक्त ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार में पाइप के सटने से हुई घटना चिकित्सक के अभाव में अस्पताल में नहीं हो सका इलाज प्रतिनिधि, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरूरी गांव में करेंट लगने से चापाकल मिस्त्री 32 वर्षीय साको यादव की मौत हो गयी. इसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक साको यादव चापाकल मिस्त्री था. यह गांव में ही चापाकल का बोरिंग कर रहा था. इस दौरान बोरिंग में पाइप डालने के क्रम में ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार में टकरा गया. इस दौरान दो लेवर व एक मिस्त्री करेंट की चपेट में आ गये. दो अन्य मजदूर करेंट से जख्मी हैं. मिस्त्री साको यादव को गंभीर हालत में प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण समय रहते इलाज शुरू नहीं किया गया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उस वक्त प्रभारी चिकित्सक डॉ बी दयाल स्वास्थ्य केंद्र से बाहर थे. लिहाजा मरीज की मौत हो गयी. हालांकि प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर बी दयाल की लापरवाही व मनमानी का शिकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगियों को अक्सर होना पड़ता है. पंरतु, वरीय अधिकारी जान कर भी इन पर कोई कार्रवाई करने से कतराते हैं. कुछ दिन पूर्व पकरीबरावां थाना रोड की एक महिला व दुधैला गांव के एक व्यक्ति की मौत डॉक्टर बी दयाल की लापरवाही के कारण हो गयी थी. इसको लेकर उन पर एफआइआर दर्ज करायी जा चुकी है. सड़क जाम कर ग्रामीणों द्वारा कारवाई की मांग भी की गयी थी. डीएसपी रामपुकार सिंह ने अपने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में लिखा है कि डॉ बी दयाल की मनमानी से किसी समय अस्पताल में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. इधर, मुखिया अनिल रजक, मुखिया ममता देवी, मुखिया नित्यानंद शर्मा, विनय कुमार, दिनेश सिंह,भाजपा के मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने कहा है कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हालात और बदतर हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
करेंट से चापाकल मस्त्रिी की मौत
करेंट से चापाकल मिस्त्री की मौत दो मजदूर जख्मी चापाकल के लिए बोरिंग करते वक्त ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार में पाइप के सटने से हुई घटना चिकित्सक के अभाव में अस्पताल में नहीं हो सका इलाज प्रतिनिधि, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरूरी गांव में करेंट लगने से चापाकल मिस्त्री 32 वर्षीय साको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement