नवादा : सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मेसकौर निवासी एक महिला ने सर्व शिक्षा अभियान के लिपिक शशिभूषण सिन्हा पर यौनाचार का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि शिक्षा उपाधीक्षक कार्यालय में कार्यरत लिपिक पिछले कई माह से नौकरी का झांसा देकर उसे अपने पास रखे थे.
पीड़िता ने बताया कि जब उन्हें ज्ञात हुआ कि वे मार्च 2014 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं तब उसने शादी करने और दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार करने की बात कहीं. परिवाद पत्र में जून 2006 से उनके साथ संबंध बनाने की बात कही गयी है.
पीड़िता ने बताया है कि उसके पति गूंगे हैं, जिसका फायदा उठा कर अपने खर्च से शहर के गोपालनगर में किराये के मकान में रख कर लगातार यौन शोषण करते रहे हैं. महिला ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को निबंधित डाक से की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर करने को मजबूर होना पड़ा. सीजीएम ने परिवाद पत्र संख्या 2045/13 को प्राथमिकी दर्ज करने को नगर थाने को भेजा है.