चंडीनोवां ने जमाया कप कब्जा काशीचक. इंटर स्कूल में पहली जनवरी से चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया़ जानकारी के अनुसार, जीयन बिगहा व चंडीनोवां के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें पहले बैटिंग करते हुए जीयन बिगहा की टीम ने 165 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में चंडीनोवां की टीम ने 13 ओवर की समाप्ति पर चार विक्रेट खोकर मैच जीत लिया. मैच की समाप्ति के उपरांत आयोजक ने विधायक अरुणा देवी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप दिलाया गया़ विधायक ने खेल को स्वास्थ्य व सामाजिक वातावरण को शुद्ध बनाने की बात कही़ फाइनल मैच में आयोजक समिति द्वारा विजेता टीम चंडीनोवॉ के कप्तान कुमार उर्फ शेरा को बधाई दिया. उपविजेता टीम के कप्तान रितेष कुमार को कप व मेडल से सम्मानित किया गया़ चंडीनोवां टीम के कोच ज्योतिंद्र किशोर उर्फ संटू ने अपने टीम के खिलाड़ियों के बेहतर अनुशासन को जीत का कारण बताया़ कार्यक्रम में उपस्थित युवा नेता दीपक कुमार रिंकू ने पांच हजार रुपये की सहयोग राशि आयोजन समिति को दिया़ साथ में मुखिया सकलदेव सिंह, महंथ सुली सिंह, मुकेश कुमार, दुलो सिंह, डीडी उर्फ मनीष कुमार, आजाद कुमार आदि मैच संचालन में अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
चंडीनोवां ने जमाया कप कब्जा
चंडीनोवां ने जमाया कप कब्जा काशीचक. इंटर स्कूल में पहली जनवरी से चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया़ जानकारी के अनुसार, जीयन बिगहा व चंडीनोवां के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें पहले बैटिंग करते हुए जीयन बिगहा की टीम ने 165 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में चंडीनोवां की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement