23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक

शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक फोटो-4नवादा (नगर). स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर जीवन दीप पब्लिक स्कूल द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में जयंती मना कर की गयी. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद बच्चों ने शोभायात्रा निकाल कर […]

शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक फोटो-4नवादा (नगर). स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर जीवन दीप पब्लिक स्कूल द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में जयंती मना कर की गयी. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद बच्चों ने शोभायात्रा निकाल कर स्वामी विवेकानंद के विचारों को लोगों तक पहुंचाया. हाथों में तरह-तरह के तख्ती लिये विद्यार्थियों का शोभायात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए समाहरणालय के निकट पहुंचा, जहां बच्चों ने युवा दिवस के अवसर पर नशा छोड़ने में अनुशासनहीनता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. स्कूल की छात्रा मुस्कान, रानी, नीशू, सोनाली, कहकशां ने अंगरेजी व हिंदी में विवेकानंद से संबंधित भाषण प्रस्तुत किया. शराब बंदी व अनुशासनहीनता पर आधारित नुक्कड़ नाटक में परिज्ज्वल, ऐश्वर्य, पराक्रम, विवेक, आकाश, आयुष आदि ने शानदार अभिनय किया. कार्यक्रम का आयोजन उप प्राधानाचार्य बीएन पांडेय के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक बोनी गांगुली, मनीष कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें