13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दो रेफर

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दो रेफररजौली. एनएच 31 पर सिमरकोल मोड़ के पास कोडरमा की ओर से आ रही सानू-सुधांशु बस के धक्के से दो बाइक सवार व एक सायकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. घटना के उक्त तीनों घायलों को […]

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दो रेफररजौली. एनएच 31 पर सिमरकोल मोड़ के पास कोडरमा की ओर से आ रही सानू-सुधांशु बस के धक्के से दो बाइक सवार व एक सायकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. घटना के उक्त तीनों घायलों को गांव के लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया. वहां चिकित्सक दिलीप कुमार ने दोनों बाइक सवार दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया. सायकिल सवार को पीएचसी में ही इलाज किया जा रहा है. रेफर दोनों युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी मुंद्रिका यादव का बेटा नीतीश कुमार व दूसरा लक्ष्मी बिगहा गांव निवासी राम स्वरूप यादव का बेटा बाला जी उर्फ विक्की कुमार व साइकिल सवार की पहचान सिमरकोल निवासी हैदर मियां के रूप में हुई है. रेफर नीतीश कुमार की मौत इलाज के दौरान नवादा में हो गयी व बाला जी उर्फ विक्की को नवादा से पटना रेफर कर दिया गया है.डीजल अनुदान में पक्षपात का आरोप रजौली. डीजल अनुदान के वितरण में अपने चहेते को रुपये देने व बहुत से किसानों का फाॅर्म छांट देने का आरोप किसानों ने बीडीओ पर लगाया है. किसान राजेश सिंह, रामस्वरूप यादव, लालो यादव, छोटेलाल सिंह, सुखदेव पटेल आदि ने बताया कि बीडीओ ने मनमाने तरीके से डीजल अनुदान के रुपये अपने चहेते लोगों को दिया है. साथ ही कहा कि प्रखंड कार्यालय में दिन भर दलालों का अड्डा लगा रहता है. प्रखंड के कुल 1183 किसान डीजल अनुदान का फाॅर्म जमा किये. इसमें 435 किसानों का फाॅर्म कुछ कमी दिखा कर छांट दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा कोई भी माकूल जबाव नहीं दिये. जांच चौकी के पास लग रहा जमा रजौली. समेकित जांच चौकी के पिछे दिबौर के पास प्रतिदिन एनएच 31 पर जाम लग रहा है. इससे यात्री वाहन सहित वीआइपी वाहन व इमरजेंसी वाहन जाम में फंसे रहते हैं. रविवार की रात जाम के संबंध में पूछे जाने पर जांच चौकी पर तैनात संयुक्त आयुक्त सुरेश प्रसाद ने बताया की जांच चौकी पर जाम नहीं रहता है. अगर पीछे जाम लगता हो, तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. जानकारी मिली है कि फतेहपुर मोड़ पर माइनिंग आफिसर द्वारा वाहन जांच करने की सूचना पर यह जाम लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें