11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में स्मार्ट डीएल

विभाग की ओर से जिले को मिले छह हजार स्मार्ट कार्ड नवादा (सदर) : विगत आठ महीनों से मैनुअली कागज पर दिये जा रहे ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों का पंजीयन पत्र के बदले अब नये साल से स्मार्ट लुक में उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड लाइसेंस प्रदान किया जायेगा. स्मार्ट कार्ड के अभाव में जिला परिवहन […]

विभाग की ओर से जिले को मिले छह हजार स्मार्ट कार्ड
नवादा (सदर) : विगत आठ महीनों से मैनुअली कागज पर दिये जा रहे ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों का पंजीयन पत्र के बदले अब नये साल से स्मार्ट लुक में उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड लाइसेंस प्रदान किया जायेगा. स्मार्ट कार्ड के अभाव में जिला परिवहन कार्यालय की ओर से मैनुअली कागज पर लोगों को लाइसेंस के साथ-साथ वाहन का ऑनर बुक भी प्रदान किया जा रहा था.
जिले ही नहीं पूरे बिहार में उत्पन्न स्थिति से लोगों को निजात मिल जायेगी.
विभाग की ओर से प्राप्त स्मार्ट कार्ड के बाद नये साल के पहले दिन से ही उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड लाइसेंस व स्मार्ट कार्ड ऑनरबुक प्रदान किया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नये लाइसेंस के साथ-साथ विगत आठ महीनों के दौरान मैनुअली कागज पर दिये गये लाइसेंस की मूल प्रति कार्यालय में जमा करने के बाद वैसे उपभोक्ताओं को काउंटर पर स्मार्ट कार्ड तैयार कर तुरंत दिया जायेगा.
जिले में ऑनर बुक प्राप्त करनेवाले 15 हजार से अधिक
पिछले आठ महीनों से बंद पड़े स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति के बाद विगत दो दिन पलहे ही विभाग की ओर से नवादा परिवहन कार्यालय को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए छह हजार व ऑनर बुक के लिए छह हजार अलग-अलग किस्म में स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं.
जबकि, अाठ महीनों के दौरान मैनुअल लाइसेंस व ऑनर बुक प्राप्त करने वालों की संख्या 15 हजार से भी अधिक है. विभाग ने इसके लिए बैक लॉग को पहले समाप्त करने का निर्णय लिया है. नये साल में नये ऑनर बुक व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को साथ-साथ स्मार्ट कार्ड में ही उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि, बैक लॉग में पुराने को प्राथमिकता देने की बात कही गयी है.
क्या है स्मार्ट कार्ड
स्मार्ट कार्ड मोबाइल चिप की तरह एटीएम कार्ड साइज में उपलब्ध कराया जाता है. इस कार्ड में लगाये गये चिप में धारक की महत्पूर्ण जानकारी फीड रहता है. देश के किसी भी हिस्से में मशीन से जांच करने पर इस कार्ड से लाइसेंस धारक के संबंध में सारी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाता है. इसी तरह वाहनों के ऑनर बुक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चीप में ही होते है. मोटे किताबों की जगह स्मार्ट कार्ड में वाहन का ऑनर बुक पॉकेट में रखने में सहूलियत होती है.
विभाग से 10 हजार और स्मार्ट कार्ड मांगे गये
विभाग की ओर से प्राप्त छह-छह हजार स्मार्ट कार्ड को नये साल से उपभोक्ताओं के बीच वितरण किया जायेगा.
पुराने उपभोक्ताओं का ख्याल रखने का भी निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है. विभाग से 10 हजार और भी स्मार्ट कार्ड की मांग की गयी है.
ब्रजेश कुमार, डीटीओ, नवादा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वाहनों की तलाशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें