नहीं हुई उर्दू शिक्षकों की बहाली अब तक 19 पंचायतों व सात प्रखंडों ने ही उपलब्ध कराया मेधा सूची प्रतिनिधि, नवादा (नगर)उर्दू शिक्षकों की बहाली के समय बीत जाने के बाद भी जिले में कुछेक शिक्षकों को छोड़ कर अन्य नियोजन इकाइयों द्वारा बहाली नहीं की गयी है. 28 दिसंबर तक हर हाल में नियोजन पत्र अभर्थियों के बांट दिया जाना था. लेकिन, पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली नहीं हो सकी. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक केवल 187 पंचायतों में से 19 पंचायतों व 14 प्रखंडों में से सात प्रखंडों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय को अनुमोदन के लिए मेधा सूची उपलब्ध करायी गयी थी. जिसे अनुमोदन करके नियोजन इकाइयों को सूची वापस भेज दिया गया. इसके अलावा अन्य पंचायतों व प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची को अनुमोदन के लिए भेजा ही नहीं गया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाइयों को कई बार मेधा सूची भेजने के लिए नोटिस दिया गया. लेकिन, उनके द्वारा तय समय में मेधा सूची बनाने का काम नहीं किया गया. राज्य सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, 14 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन किया जाना था. शिक्षा विभाग द्वारा 22 दिसंबर तक उपलब्ध कराये गये मेधा सूची का भी अनुमोदन किया गया. बावजूद सभी नियोजन इकाइयों से मेधा सूची जिला को उपलब्ध नहीं हुआ है. स्थापना डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि शिक्षकों के नियोजन का पूरा अधिकार नियोजन इकाई के पास है. शिक्षा विभाग केवल नियोजन इकाइयों द्वारा तैयार मेधा सूची की जांच कर उसे अनुमोदित करता है. जब नियोजन इकाइयों की ओर से मेधा सूची विभाग को उपलब्ध नहीं करायी जायेगी तो नियोजन के लिए सूची का अनुमोदन कैसे हो पायेगा. उन्होंने कहा कि उर्दू शिक्षकों के पदों पर बहाली कैसे होगी इसका निर्णय तो अब सरकार द्वारा ही किया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में लगभग साढ़े पांच सौ से अधिक उर्दू शिक्षकों की बहाली होनी है. लेकिन, नियोजन इकाइयों की मनमानी के कारण उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन जिला में संभव नहीं हो पाया है. हालांकि, जिन नियोजन इकाइयों के मेधा सूची का अनुमोदन जिला शिक्षा विभाग कार्यालय द्वारा किया गया है, वहां बुधवार तक नियोजन पत्र मिलने की संभावना है.
BREAKING NEWS
नहीं हुई उर्दू शक्षिकों की बहाली
नहीं हुई उर्दू शिक्षकों की बहाली अब तक 19 पंचायतों व सात प्रखंडों ने ही उपलब्ध कराया मेधा सूची प्रतिनिधि, नवादा (नगर)उर्दू शिक्षकों की बहाली के समय बीत जाने के बाद भी जिले में कुछेक शिक्षकों को छोड़ कर अन्य नियोजन इकाइयों द्वारा बहाली नहीं की गयी है. 28 दिसंबर तक हर हाल में नियोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement