11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर उमड़ा भक्ति का सैलाब

सड़कों पर उमड़ा भक्ति का सैलाब गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलश शोभायात्राचार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुरुआतफोटो-5,6प्रतिनिधि, नवादा (नगर) शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुई. कलश यात्रा की शुरुआत सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कलश पूजन कर […]

सड़कों पर उमड़ा भक्ति का सैलाब गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलश शोभायात्राचार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुरुआतफोटो-5,6प्रतिनिधि, नवादा (नगर) शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुई. कलश यात्रा की शुरुआत सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कलश पूजन कर किया. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार विश्व शांति के लिए काम कर रहा है. कई प्रकार की कुरीतियों के खिलाफ अभियान चला कर इसे दूर करने में गायत्री परिवार बढ़-चढ़ कर भूमिका निभा रहा है. यज्ञ के लिए निकाली गयी शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनती है. हजारों की संख्या में महिलाएं व बच्चियां माथे पर कलश लिए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. गायत्री महायज्ञ के लिए कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ न्यूएरिया से प्रारंभ हुआ जो गढपर, पुरानी बाजार, सोनार पट्टी रोड, स्टेशन रोड, इंदिरा गांधी चौक, अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बिगहा, भगत सिंह चौक, थाना रोड, यमुना पथ रोड, शिक्षक संघ मार्ग होते हुए शक्तिपीठ में जाकर संपन्न हुआ. नव निर्माण योजना के तहत शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इस यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है. पुस्तक मेला का हुआ उद्घाटनगायत्री महायज्ञ के अवसर पर विशाल पुस्तक मेला का आयोजन भी किया गया है. शांतिकुंज से प्रकाशित पुस्तकों का बड़ा मेला लगाया गया है. मेले में ढाई लाख से अधिक किताबों का संग्रह उपलब्ध है. गायत्री परिवार के जिला संयोजक कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा कि ज्ञान के माध्यम से ही विकास का मार्ग आगे बढ़ेगा. आज अपहरण, भ्रष्टाचार, लूट, दमन जैसी घटनाएं सामान्य बन गयी है. विश्व में पुन: शांति व्यवस्था के लिए गायत्री परिवार द्वारा चलाया गया अभियान काफी सहायक साबित होगा. लोग पुस्तक मेले में उपलब्ध किताबों का लाभ लेते दिखे.संगीत प्रवचन शुरूगायत्री महायज्ञ में शाम पांच बजे से संगीत व प्रवचन का कार्यक्रम शुरू हो गया. हवन कुंड में अग्नि जलाकर यज्ञ की शुरुआत किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वानों के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम शुरू किया गया है. भक्ति के मार्ग पर चलकर भव सागर पार करने में क्या-क्या सहायक है इस पर चर्चा की गई. यज्ञ स्थल के पास मेला सा माहौल बन गया है. सफल बनाने में जुटे कार्यकर्तायज्ञ को सफल बनाने में गायत्री परिवार के जिला संयोजक कैलाश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद, अविनाश प्रसाद, केदार सिंह, कंचन कुमारी, अंजु बरनवाल, माधुरी शर्मा, वीणा मिश्रा, ललित नारायण सिंह, संजु देवी, चीनू देवी, रामबालक सिंह, राम प्रवेश सिंह, लालो सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, अर्जुन सिंह आदि जुटे है. यज्ञ स्थल पर प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें