13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी मेला का हुआ उद्घाटन

सीतामढ़ी मेला का हुआ उद्घाटन फोटो-16मेसकौर. सीतामढ़ी में लगने वाले मेले का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रकाश चौहान ने माता जानकी की गुफानुमा मंदिर के द्वार पर नारियल तोड़कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. इसके बाद मेला में विभिन्न स्थानों से कारोबार के लिए आये लोगों ने अपना अपना कारोबार […]

सीतामढ़ी मेला का हुआ उद्घाटन फोटो-16मेसकौर. सीतामढ़ी में लगने वाले मेले का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रकाश चौहान ने माता जानकी की गुफानुमा मंदिर के द्वार पर नारियल तोड़कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. इसके बाद मेला में विभिन्न स्थानों से कारोबार के लिए आये लोगों ने अपना अपना कारोबार शुरू कर दिया. हालांकि, मेला के पहले दिन सीतामढ़ी में अपेक्षाकृत काफी कम भीड़ थी. इसके कारण टावर झूला, नाव झूला, जादूगर, ब्रेक डांस आदि मनोरंजक व खेल सामग्री के संचालकों द्वारा सिर्फ शुरूआत कर बंद कर दिया. इस बाबत विभिन्न खेलों के संचालक नवल किशोर ने बताया कि मेला में लोगों की भीड़ न के बराबर है. उन्होंने कहा कि सुखाड़, महंगाई व पलायन के कारण मेला पर असर दिख रहा है. मेला ठेकेदार रामनरेश सिंह ने बताया कि मेला का उद्घाटन के लिए स्थानीय विधायक प्रकाशवीर को आमंत्रित किया गया था. परंतु, पटना चले जाने के कारण वह नहीं आ सके. उद्घाटन के मौके पर मेला संचालक व पूर्व मुखिया नंदकिशोर चौहान, मुसाफिर चौहान, मेला व्यवस्थापक रवींद्र सिंह व राजेंद्र सिंह व विजय सिंह के अलावा नवीन कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें