जिले को सेट्रल स्कूल का मिला तोहफा निरीक्षण दल ने प्रस्तावित जमीन व कन्हाई इंटर स्कूल की किया जांचपांच सदस्यीय निरीक्षण दल में रिजनल ऑफिस के कई अधिकारी शामिल फोटो-7,8प्रतिनिधि, नवादा नगरनये साल में जिलावासियों को केंद्रीय विद्यालय का तोहफा मिलने की उम्मीद है. जिले में सेंट्रल स्कूल शुरू किए जाने को लेकर केंद्रीय विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने सोमवार को जिले का दौरा किया. कन्हाई इंटर स्कूल में अस्थायी तौर से सेंट्रल स्कूल शुरू किए जाने की कवायद शुरू हो गया है. निरीक्षण दल में शामिल रिजनल ऑफिस के असिस्टेंट कमिश्नर एमरल मिश्रा, ऑफिस असिस्टेंट आरके दास, राजगीर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य रामजी सिंह, डीएम के ओएसडी मुकेश कुमार व डीइओ गोरख प्रसाद ने कन्हाई स्कूल के भवन व कमरों का निरीक्षण किया. सेंट्रल स्कूल शुरू किए जाने के लिए स्थल जांच की. निरीक्षण दल द्वारा मंत्रालय को भेजे जाने वाले रिपोर्ट के बाद यदि स्कूल संचालन की अनुमित मिलती है, तो सत्र 2016-17 से ही नामांकन प्रकिया शुरू हो जायेगी. नवादा के केंद्रीय विद्यालय में एक साथ वर्ग एक से पांच तक के लिए एडिमशन होगा. सभी कक्षा में 40-40 बच्चों का एडमिशन लिया जाना है.संतुष्ट दिखे जांच दल के सदस्यजिले में सेंट्रल स्कूल शुरू किए जाने के लिए स्थल जांच करने पहुंचे निरीक्षण दल के सदस्य कन्हाई इंटर स्कूल के भवन को देखकर संतुष्ट दिखे. कैंपस में उत्तरी ओर बने इंटर के बड़े भवन में ही फिलहाल कलास चलाया जायेगा. स्कूल के इंटर भवन में 26 गुणा 18 फुट के एक बड़े हॉल को भी प्रशासिनक भवन के लिए देने की बात कही गयी है. निरीक्षण दल के सदस्य स्कूल के बड़े मैदान व अन्य व्यवस्था देख कर काफी प्रभावित हुए व कहा कि शीघ्र ही विभागीय कार्रवाई पूरा करके मानव संसाधन मंत्रालय को स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.2016 में पूरा होगा 2004 का सपना नवादा में सेंट्रल स्कूल शुरू किए जाने की अनुमित 2004 में सांसद संजय पासवान के समय में मिला था. लेकिन, उस समय भवन की उपलब्धता नहीं होने के कारण नवादा के स्कूल को आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में शिफ्ट कर दिया गया था. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से पुन: नवादा में केंद्रीय विद्यालय खुलने की आश जगी है.स्कूल के प्राचार्य कर रहे पूरा मददकन्हाई इंटर स्कूल के प्राचार्य रामशरण प्रसाद यादव स्कूल में केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाने के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देते हुए कहा गया कि स्कूल परिसर में सेंट्रल स्कूल संचालित किये जाने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की जरूरत हो हर संभव मदद किया जायेगा. जमीन की खोज रहेगी जारीकेंद्रीय विद्यालय शुरू किये जाने के लिए कन्हाई इंटर स्कूल में अस्थाई तौर से व्यवस्था है. लेकिन, अपना भवन बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि की जरूरत है. इसके लिए कई खाली जमीन के प्रपोजल भी दिये जा रहे हैं. डीएम द्वारा कन्हाई स्कूल में सेंट्रल शुरू किए जाने का एनओसी, डिमांड लेटर, लैंड प्रोपोजल आदि भेजा जा रहा है. इसी सत्र से शुरू हो जाना चाहिए स्कूल निरीक्षण से समिति संतुष्ट हैं नियमानुसार 20 कमरे स्कूल को शुरू करने के लिए चाहिए. 10 कमरे भी मिलते हैं तो स्कूल शुरू किया जा सकता है समिति साकारात्मक रूख रखकर रिपोर्ट केंद्रीय विद्यालय दिल्ली भेजेगी संभवत: स्कूल इसी सत्र से शुरू हो जाना चाहिए. आरके दास, आॅफिसियल सुपरिटेंडेंट दिया जायेगा आठ कमरे व हॉल नवादा को सेंट्रल स्कूल का तोहफा मिलना गौरव की बात है़ स्कूल के इंटर भवन के आठ कमरों व सम विकास से बने हॉल को सेंट्रल स्कूल के लिए देने का प्रस्ताव है. यदि आवश्कता पड़ी तो और भी व्यवस्था की जायेगी. रामशरण प्रसाद यादव, प्राचार्य, कन्हाई इंटर स्कूल
BREAKING NEWS
जिले को सेट्रल स्कूल का मिला तोहफा
जिले को सेट्रल स्कूल का मिला तोहफा निरीक्षण दल ने प्रस्तावित जमीन व कन्हाई इंटर स्कूल की किया जांचपांच सदस्यीय निरीक्षण दल में रिजनल ऑफिस के कई अधिकारी शामिल फोटो-7,8प्रतिनिधि, नवादा नगरनये साल में जिलावासियों को केंद्रीय विद्यालय का तोहफा मिलने की उम्मीद है. जिले में सेंट्रल स्कूल शुरू किए जाने को लेकर केंद्रीय विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement