13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार राइस मिलरों के खिलाफ जारी हुआ वारंट

चार राइस मिलरों के खिलाफ जारी हुआ वारंट राज्य खाद्य निगम ने 21 राइस मिलरों पर किया सर्टिफिकेट केसप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयवित्तीय वर्ष 2012-13 में राज्य खाद्य निगम से धान खरीद के बाद चावल बना कर उसे निगम को नहीं सौंपे जाने पर चार राइस मिलरों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. राज्य खाद्य निगम […]

चार राइस मिलरों के खिलाफ जारी हुआ वारंट राज्य खाद्य निगम ने 21 राइस मिलरों पर किया सर्टिफिकेट केसप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयवित्तीय वर्ष 2012-13 में राज्य खाद्य निगम से धान खरीद के बाद चावल बना कर उसे निगम को नहीं सौंपे जाने पर चार राइस मिलरों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक ने ऐसे ही 21 राइस मिलरों पर सर्टिफिकेट केस दायर कर उनकी संपत्ति जब्त करने बात कही गयी है. बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिवक्ता मदन मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि नारदीगंज स्थित मिनी मॉडर्न, शैलपुत्री राइस मिल, वारिसलीगंज स्थित राधाकृष्ण राइस मिल, नवादा महरथ स्थित एरिना फूड एंड एग्रो इंडस्ट्रीज व गुरुंभा स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के संचालक के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. शैलपुत्री राइस मिल पर 45 लाख 43 हजार 33 रुपये, राधाकृष्ण राइस मिल पर छह करोड़ 17 लाख 81 हजार 277 रुपये, एरिना फूड एंड एग्रो पर चार करोड़ 95 लाख 11 हजार 510 रुपये व अन्नपूर्णा राइस मिल पर 21 लाख 97 हजार 981 रुपये बकाया है. विभाग ने वारिसलीगंज स्थित रूनी राइस मिल, कोचगांव स्थित मां शक्ति राइस मिल, धनराज राइस मिल, काशीचक स्थित जय माता दी राइस मिल, कौआकोल स्थित पंचशील राइस इंडस्ट्रीज मिल, पकरीबरावां स्थित गणेश राइस मिल, डुमरामा स्थित नारायण राइस मिल, वारापांडे स्थित गणपति राइस मिल, कुंभी स्थित प्रेम विजय राइस मिल, रोह स्थित भगवती राइस मिल, कुंभी स्थित प्रिया राइस मिल, बढ़ौना हिसुआ स्थित ऋद्धी-सिद्धी राइस मिल, रजौली स्थित मां भगवती राइस मिल, हिसुआ वियाडा स्थित भगवती राइस मिल, महालक्ष्मी राइस मिल, नवादा के खरीदी बिगहा स्थित सुमन राइस मिल व नरहट के गुप्ता राइस मिल पर भी राज्य खाद्य निगम का करोड़ों रुपये बकाया है. ऐसे मिलरों के खिलाफ राज्य खाद्य निगम ने सर्टिफिकेट केस दायर किया है. राज्य खाद्य निगम के इन 21 राइस मिलरों के पास 21 करोड़ 41 लाख 19 हजार 792 रुपये बकाया है. जबकि, बकाया रुपये का सूद के रूप में इन मिलरों पर पांच करोड़ 13 लाख 88 हजार 757 रुपये बकाया है. विभाग द्वारा जारी इस कार्रवाई से ऐसे मीलरों में हड़कंप मच गया है. राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक ने बताया कि निलाम पत्र दाखिल किये जाने के बाद इन मिलरों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें