11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिमाही जमा नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई

सेल टैक्स विभाग ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ चलायेगा अभियान नवादा कार्यालय : चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे क्वार्टर माह में लक्ष्य के अनुरूप टैक्स जमा नहीं करनेवाले व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई करने का मन बनाया है. विभाग की ओर से जिले के विभिन्न व्यापारियों के साथ साथ ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ विशेष रूप […]

सेल टैक्स विभाग ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ चलायेगा अभियान
नवादा कार्यालय : चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे क्वार्टर माह में लक्ष्य के अनुरूप टैक्स जमा नहीं करनेवाले व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई करने का मन बनाया है. विभाग की ओर से जिले के विभिन्न व्यापारियों के साथ साथ ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी.
राजस्व की प्राप्ति को लेकर डीएम मनोज कुमार के साथ हुई बैठक के बाद सहायक वाणिज्यकर पदाधिकारी आदित्य नारायण ने लक्ष्य की प्राप्ति अभियान के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. शहर के गोला रोड, अस्पताल रोड, पुरानी बाजार, मेन रोड, पुल पार आदि क्षेत्रों में व्यवसायी करने वाले व्यापारियों को नोटिस जारी कर सेल टैक्स विभाग ने 30 दिसंबर तक तीसरे क्वार्टर का टैक्स भुगतान करने का निर्देश दिया है.
सहायक वाणिज्यकर पदाधिकारी ने कहा है कि जिले भर में चल रहे ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा समय पर टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. टैक्स भुगतान नहीं करने वाले ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. विभाग के इस निर्देश के बाद जिले में टैक्स चोरी कर व्यवसायी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. विभाग द्वारा वैसे लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है. जो विगत कई महीनों से बगैर टैक्स का भुगतान करके अपना कारोबार कर रहे हैं.
सहायक वाणिज्यकर पदाधिकारी ने कहा कि कई कपड़ा व्यवसायी, सर्राफा व्यवसायी द्वारा टैक्स चोरी कर व्यापार करने का मामला संज्ञान में आ रहा है. ऐसे लोगों को 30 दिसंबर तक स्वेच्छा से टैक्स जमा करने की बात कही गयी है. विभाग की ओर से नोटिस मिलने का इंतजार किये बगैर व्यापारी अपने व्यापार से संबंधित टैक्स की राशि जमा कर दें.
विभागीय निर्देश के बाद भी ससमय टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जनवरी नये साल के पहले महीने के पहले सप्ताह से ही अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले भर में चल रहे चिमनी भट्ठा संचालकों द्वारा भी चालू वितीय वर्ष के टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में टैक्स चोरी करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि बिहार झारखंड की सीमा पर इंट्री करने वाले वाहनों की जांच कर बगैर टैक्स पैड किये राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी सघन जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि डीएम के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में सेल टैक्स विभाग का छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें