11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्रक की हो रही अवैध निकासी

अभ्रक की हो रही अवैध निकासी रजौली. सवैयाटाड़ पंचायत के जंगलों में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे प्रतिदिन लाखो रुपये मूल्य का बेशकिमती अबरक झारखंड में बेचा जा रहा है. इस काम में ज्यादातर लोग झारखंड के ही बताये जा रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो प्रतिदिन लगभग […]

अभ्रक की हो रही अवैध निकासी रजौली. सवैयाटाड़ पंचायत के जंगलों में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे प्रतिदिन लाखो रुपये मूल्य का बेशकिमती अबरक झारखंड में बेचा जा रहा है. इस काम में ज्यादातर लोग झारखंड के ही बताये जा रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो प्रतिदिन लगभग 20 से 22 अर्थमूवर (जेसीबी) पूरे जंगल का सीना चीर दे रहा है. इस काम में वन विभाग सहित खनन विभाग की भूमिका अहम मानी जा रही है. प्रखंड के सवैयाटाड़ पंचायत का यह इलाका बेशकिमती माना जाता है. इस पंचायत के ललकी, टोपो पहाड़ी, बसरौन, बाराटांड़, कैयवा सहित दर्जनों स्थानों पर माफियाओं द्वारा खुलेआम जेसीबी चलाया जाता है. इससे प्रतिदिन दर्जनों शक्तिमान ट्रकों से अबरक लादकर बेरोक-टोक कोडरमा व गिरीडीह ले जाया जाता है. रजौली प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 80 किलोमीटर होने के कारण यहां की पुलिस का इस ओर कभी ध्यान नहीं जाता है. लोगों की मानें, तो वन विभाग व खनन विभाग के कर्मी प्रतिमाह इस क्षेत्र में आकर इन माफियाओं से मिलते हैं. बंधी-बंधाई मोटी रकम लेकर वापस मुख्यालय चले जाते हैं. क्या कहते हैं अधिकारीहमें भी ऐसी सूचना मिली है. यह क्षेत्र माफियाओं के कब्जे में है. यहां बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जरूरत है. अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.रमेश कुमार श्रीवास्तव, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी हमें इस तरह के अवैध उत्खनन की कोई सूचना कभी नहीं मिली है. हम अपने स्तर से संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है. मनोज कुमार, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें