मनरेगा में लूट-खसोट जारीबीडीओ की जांच के बाद खुली पोल अकबरपुर. प्रखंड में मनरेगा के तहत करवाये जा रहे विभिन्न कार्यों में जम कर लूट-खसोट हो रहा है. इस योजना के तहत पइन की सफाई, आहर की कटाई के अलावे मिट्टी के कार्यों में संवेदक द्वारा भारी घपला किया जा रहा है. इन कार्यों में मजदूरों के जगह पर मशीनों से कार्य करवाये जा रहे हैं. इससे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत काम नहीं मिलने से बड़े पैमाने पर मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है. सोहर मांझी, मुनेश्वर मांझी, बालेश्वर मांझी आदि मजदूरों ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना से हमलोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. इससे हमलोग एक स्थान से दूसरे जाने को विवश हैं. मजदूरों की शिकायत व डीएम के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ राधा रमण मुरारी ने प्रखंड के बुधुआ पंचायत में संचालित मनरेगा योजना का स्थल निरीक्षण किया. इसमें मनरेगा योजना के तहत करवाये जा रहे तेलभद्रो गांव स्थित गुहिया आहर व नौकी आहर की सफाई कार्य में मजदूरों के जगह पर अर्थमूवर (जेसीबी) से कार्य लिया जा रहा था. इसी प्रकार प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत का भी यही हाल है. जहां इंटर विद्यालय में संवेदक द्वारा मजदूरों के जगह पर अर्थमूवर से कार्य लिया गया और तो और यह मुखिया द्वारा ऐसे जगहों पर कार्य करवाया गया, जो जनता के उपयोग की हैं ही नहीं. अगर इसी प्रकार से मनरेगा की जांच की गयी तो पीओ, जेई से लेकर मुखिया सभी की गर्दन फंसना तय है. बीडीओ ने बताया कि यह गंभीर मामला हैं. जांचोपरांत अग्रेतर कारवाई के लिए लिखित सूचना डीडीसी व डीएम को भेजी जायेगी. बीडीओ द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का स्थल निरीक्षण किये जाने से क्षेत्र में संवेदकों में हड़कंप हैं.
BREAKING NEWS
मनरेगा में लूट-खसोट जारी
मनरेगा में लूट-खसोट जारीबीडीओ की जांच के बाद खुली पोल अकबरपुर. प्रखंड में मनरेगा के तहत करवाये जा रहे विभिन्न कार्यों में जम कर लूट-खसोट हो रहा है. इस योजना के तहत पइन की सफाई, आहर की कटाई के अलावे मिट्टी के कार्यों में संवेदक द्वारा भारी घपला किया जा रहा है. इन कार्यों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement