अच्छी खेती करनेवाले किसान को मिला प्रमाणपत्र नरहट. आदर्श ग्राम खनवां के टोला खुशीयाल बिगहा में बुधवार को जीविका द्वारा लगाये गये श्री विधि से धान की फसल उपज का आकलन किया गया़ जीविका समूह व ग्राम संगठन से जुड़े सदस्यों ने बड़े पैमाने पर श्री विधि से धान खेती की थी़ इसकी उपज की तुलना पारंपरिक विधि से करते हुए किसानों को श्री विधि से खेती का लाभ से अवगत कराया गया़ श्री विधि तरीके से प्रति कट्ठे में चार मन धान की उपज हुई़ वहीं, पारंपरिक विधि से एक कट्ठे में एक से डेढ़ मन धान की उपज हुई. श्री विधि तरीके से सबसे अच्छी खेती करने वाले किसान को जीविका द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया़ प्रमाणपत्र प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दिया़ इस मौके पर जीविका के जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अमित कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रियंका कुमारी, कृषि समन्वयक प्रभात कुमार आलोक, कृषि सलाहकार शैलेश कुमार, वीआरपी अजय कुमार समेत जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थी़ं
अच्छी खेती करनेवाले किसान को मिला प्रमाणपत्र
अच्छी खेती करनेवाले किसान को मिला प्रमाणपत्र नरहट. आदर्श ग्राम खनवां के टोला खुशीयाल बिगहा में बुधवार को जीविका द्वारा लगाये गये श्री विधि से धान की फसल उपज का आकलन किया गया़ जीविका समूह व ग्राम संगठन से जुड़े सदस्यों ने बड़े पैमाने पर श्री विधि से धान खेती की थी़ इसकी उपज की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement