68 स्कूलों को मिला गैस कनेक्शन लकड़ी की जगह गैस चूल्हा पर तैयार होगा एमडीएम चार माह पहले जारी हुआ था आदेश स्कूल नहीं दिखा रहे तत्परता प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयप्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को धुआं रहित माहौल में पढ़ाई के साथ-साथ मध्याह्न भोजन का लाभ लेने के लिए सभी विद्यालयों में रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना तैयार की गयी है. चार माह पहले जारी आदेश के बाद भी जिले में अब तक 68 विद्यालयों में ही इस योजना के तहत कनेक्शन उपलब्ध हुआ है. बाकी विद्यालयों में कनेक्शन लेने के प्रति रुचि नहीं दिखाये जाने के कारण बच्चों को धुआं के माहौल में ही पढ़ाई व मध्याह्न भोजन मिल रहा है. जिला मुख्यालय में स्थित सभी पांचों गैस एजेंसियों में से राजश्री एचपी गैस एजेंसी से ही अब तक 68 विद्यालयों को योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है़ जबकि, अन्य एजेंसियों में कोई कनेक्शन शुरू नहीं हुआ है़ भारत गैस एजेंसी के संचालक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के कई बीइओ से संपर्क किये जाने के बाद भी गैस कनेक्शन लेने के प्रति रुचि नहीं दिखाई जा रही है़ इसके कारण कनेक्शन नहीं हो पा रहा है़ नवादा गैस कंपनी के संचालक सुखदेव महथा ने बताया कि पहले चरण में मध्याह्न भोजन पदाधिकारी द्वारा राजश्री एचपी गैस एजेंसी में कनेक्शन करने की यह सुविधा दी है़ अगले चरण में नवादा गैस कंपनी से भी स्कूलों को इस योजना के तहत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी है़ इधर, राजश्री एचपी गैस के संचालक राजेश्वर प्रसाद राजेश ने बताया कि पहले चरण में प्राप्त 68 विद्यालयों की सूची के अनुसार गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये है़ं अगले सूची उपलब्ध होने के बाद कनेक्शन प्रदान किया जायेगा़ विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण योजना के लिए चार महीने पहले आदेश निर्गत होने के बाद भी जिले के स्कूलों में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है़ क्या है योजनाएमडीएम फ्री गैस कनेक्शन योजना के तहत विद्यालय के नाम से गैस एजेंसी द्वारा कनेक्शन उपलब्ध करायी जाती है़ एजेंसी द्वारा इस योजना में विद्यालय को दो गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जाना है़ चूल्हा, पाइप, रेगूलेटर और गैस के लिए विद्यालय प्रधान को चार हजार रुपये एजेंसी में जमा करना है. विद्यालयों में उपयोग होनेवाले सभी सामग्री आइएसआइ प्रमाणित होना चाहिए़ अन्यथा ऐसे एजेंसियों से कनेक्शन बंद कर दिया जायेगा़ योजना का लाभ लेने के लिए कनेक्शन के बाद विद्यालय प्रधान गैस चूल्हा पर ही एमडीएम तैयार कर खुद उसकी गुणवत्ता जांच करेंगे़ उसके बाद ही इसे बच्चों के बीच परोसा जायेगा़
BREAKING NEWS
68 स्कूलों को मिला गैस कनेक्शन
68 स्कूलों को मिला गैस कनेक्शन लकड़ी की जगह गैस चूल्हा पर तैयार होगा एमडीएम चार माह पहले जारी हुआ था आदेश स्कूल नहीं दिखा रहे तत्परता प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयप्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को धुआं रहित माहौल में पढ़ाई के साथ-साथ मध्याह्न भोजन का लाभ लेने के लिए सभी विद्यालयों में रसोई गैस कनेक्शन देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement