पंचायत चुनाव की तैयारी तेज अगले वर्ष मार्च से मई के बीच चुनाव होने की संभावना प्रखंड स्तर पर पंचायतवार विवरणी तैयार करने में जुटा विभागवर्ष 2011 में जिले में आठ चरणों में हुआ था चुनावनये मतदाता सूची बनाने का काम भी जल्द होगा शुरू प्रतिनिधि, नवादा (नगर)पंचायत चुनाव को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. पंचायत चुनाव अगले वर्ष मार्च से मई बीच होने की संभावना है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में 5,777 जन प्रतिनिधि चुने जाने हैं. इसको लेकर जिला पंचायती राज विभाग काफी सक्रिय हो गया है. वर्ष 2011 में संपन्न चुनाव में जिले के कुल 187 पंचायतों में 187 मुखिया, 187 सरपंच, 2527 ग्राम पंचायत सदस्य, 2527 ग्राम कचहरी पंच, 254 पंचायत समिति सदस्य व 25 जिला पर्षद सदस्यों का चुनाव कराया गया था. इस वर्ष परिसीमन के बाद सदस्यों की संख्या फिर से निर्धारित की जायेगी. इतनी बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों का चयन प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से होना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार, जिले में कितने चरणों में पंचायत निर्वाचन कराया जाना है, इसके लिए प्रखंडवार विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश आयोग ने दिया है. वर्ष 2011 में हुए पंचायत चुनाव पूरे राज्य में 10 चरणों में संपन्न कराया गया था, जिसमें जिले में आठ चरणों में हुआ था. इस बार होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए जिले में संसाधन व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कितने चरणों में चुनाव कराना है इसकी रिपोर्ट आयोग के तरफ से मांगी गयी है. आयोग की तरफ से भेजे गये पत्र के अनुसार, अगले वर्ष मार्च से मई के बीच पंचायत चुनाव होने की संभावना है. इसके पहले मतदाता सूची का निर्माण, निर्वाचन क्षेत्र का विखंडीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, संसाधनों की उपलब्धता जैसे सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाना है. जिला पंचायत विभाग के अनुसार, दिसंबर महीने से पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होने का निर्देश जिला को प्राप्त हो जायेगा. इसके बाद पंचायत व बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू होगा. तय होगा चुनाव का स्वरूप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2011 में आठ चरणों में संपन्न हुआ था. प्रदेश भर में चुनाव संपन्न कराने के लिए 10 चरण तय किये गये थे. इसमें जिले के सभी 14 प्रखंडों के 187 पंचायतों में आठ चरणों में चुनाव कराया गया. जिले में हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में रोह व कैआकोल, दूसरे चरण में अकबरपुर, तीसरे चरण में गोविंदपुर व रजौली, चौथे चरण में मेसकौर व सिरदला, पांचवें चरण में पकरीबरावां व काशीचक, छठे चरण में वारिसलीगंज, सातवें चरण में नवादा व नारदीगंज, आठवें चरण में नरहट व हिसुआ प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराया गया था. इस बार होनेवाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला प्रशासन से चरणवार प्रखंडों की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पंचायत राज विभाग, जिला प्रशासन के साथ मिल कर प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है. जिला प्रशासन द्वारा भेजी गयी विवरणी के आधार पर ही राज्य आयोग तय करेगा की चुनाव का स्वरूप क्या होगा. जिला पर्षद का स्थान महत्वपूर्णत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पर्षद के सदस्यों का चुनाव काफी महत्व रखता है. विकास कार्यों में बढ़ावा देने में जिला पर्षद का महत्वपूर्ण स्थान है. जिले में कुल 25 जिला पर्षद का चुनाव 2011 में कराया गया था. परिसीमन में बदलाव नहीं होने पर इस बार भी 25 जिला पर्षद सदस्यों का चुनाव होगा. जिले में सबसे अधिक तीन जिला पर्षद सदस्यों का सीट अकबरपुर प्रखंड में है. जबकि गोविंदपुर, काशीचक व मेसकौर प्रखंडों में केवल एक-एक जिला पर्षदों का चुनाव किया जाता है. इसके अलावा जिले के सभी 187 पंचायतों से 2527 वार्ड सदस्य व पंचों का चुनाव होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्यों व पंचों का विशेष महत्व है. जनता द्वारा चुने गये इन जन प्रतिनिधियों की मदद से ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य किया जाता है. तैयार होगी नयी मतदाता सूची त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची को बनाने का काम एक जनवरी, 2015 को अर्हता तिथि मान कर किया जायेगा. पंचायत चुनाव में सभी वोटरों को वोट देने का अधिकार मिले इसके लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम किया जायेगा. वोटर लिस्ट का निर्माण 2011 के पंचायत चुनाव मतदाता सूची व विधान सभा चुनाव के मतदाता सूची के आधार पर होगा. नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन भी जमा लिया जायेगा. 2011 में हुए चुनाव की प्रखंडवार सीटों की सूचीप्रखंड®पंचायत®वार्ड व पंच®पंचायत समिति®जिला पर्षदअकबरपुर®20®274®28®3गोविंदपुर®9®121®12®1हिसुआ®10®141®14®2काशीचक®7®97®10®1कौआकोल®15®195®19®2मेसकौर®10®137®14®1नारदीगंज®11®149®15®2नरहट®10®135®14®1नवादा®18®237®24®2पकरीबरावां®16®223®22®2रजौली®16®204®20®2रोह®14®200®20®2सिरदला®15®207®21®2वारिसलीगंज®16®205®21®2
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव की तैयारी तेज
पंचायत चुनाव की तैयारी तेज अगले वर्ष मार्च से मई के बीच चुनाव होने की संभावना प्रखंड स्तर पर पंचायतवार विवरणी तैयार करने में जुटा विभागवर्ष 2011 में जिले में आठ चरणों में हुआ था चुनावनये मतदाता सूची बनाने का काम भी जल्द होगा शुरू प्रतिनिधि, नवादा (नगर)पंचायत चुनाव को लेकर जिले में तैयारी शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement