चार दिवसीय छठ पर्व कल से शुरू सूप, दउरा व हड़िया सहित पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे लोग फोटो- 9नवादा (नगर)लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे है. लोग अभी से ही छठ की तैयारियों में जुट गये है. घरों की साफ-सफाई के साथ ही छठव्रती के लिए अलग से रहने व पूजन के स्थल की व्यवस्था भी शुरू हो गयी है. श्रद्धालु छठ पूजा की खरीदारी भी करना शुरू कर दिये हैं. रविवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो जायेगी. इसको लेकर जिला के ग्रामीण व शहरी बाजारों में लोग जुटने लगे हैं. सूप व दउरा की बिक्री हुई तेज शुक्रवार को नगर में हाट-बाजार लगने के कारण कई स्थानों पर छठ पर्व के लिए सूप व दउरा की बिक्री की जा रही है. छठ को लेकर लोगों ने अभी से ही दउरा व सूप की खरीदारी शुरू कर दी है. कच्चे बांस से बने सूप व दउरा का छठ में बड़ा ही महत्व है. आधुनिकता के दौर में भले ही लोग पीतल व चांदी के सूपों से अर्घ्य देना शुरू किये है. बावजूद कच्चे बांस के बने सूप से अर्घ्य देना ही बेहतर माना जाता है. जबकि, बांस के बने दउरा में पूजन सामग्री छठ घाटों तक ले जाया जाता है. मिट्टी के बरतन का विशेष महत्व छठ में इस्तेमाल करने के लिए मिट्टी के हड़िया, ढकनी, चुक्का व दीये आदि लोग खरीद रहे हैं. मिट्टी के बरतन का छठ में विशेष महत्व है. लोहंडा का प्रसाद भगवान पर चढ़ाने के लिए मिट्टी के बरतनों का इस्तेमाल किया जाता है. पवित्रता का रखा जाता है विशेष ख्यालछठ व्रत में साफ-सफाई एवं पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व में श्रद्धालु पवित्रता का विशेष ध्यान रखते है. घरों की साफ-सफाई एवं पवित्रता के साथ सभी काम शुरू हो गया है. छठ में उपयोग होने वाले अनाज जैसे चावल, दाल, सेंधा नमक सहित अन्य समाग्रियों को पवित्रता के साथ इकट्ठा करना शुरू कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
चार दिवसीय छठ पर्व कल से शुरू
चार दिवसीय छठ पर्व कल से शुरू सूप, दउरा व हड़िया सहित पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे लोग फोटो- 9नवादा (नगर)लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे है. लोग अभी से ही छठ की तैयारियों में जुट गये है. घरों की साफ-सफाई के साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement