Advertisement
मुख्यमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार
मेसकौर : प्रखंडवासियों काे मुख्यमंत्री सहित नये मंत्री मंडल के गठन का बेसब्री से इंतजार है. मुख्यमंत्री ने मेसकौर में अपने चुनाव प्रचार क्रम में एक महिने बाद मेसकौर आने की बात कही थी. तब से प्रखंडवासी उनको मुख्यमंत्री बनने के लिए यज्ञ, पूजा आदि कर रहे थे. मुख्यमंत्री का अस्तित्व में आने के बाद […]
मेसकौर : प्रखंडवासियों काे मुख्यमंत्री सहित नये मंत्री मंडल के गठन का बेसब्री से इंतजार है. मुख्यमंत्री ने मेसकौर में अपने चुनाव प्रचार क्रम में एक महिने बाद मेसकौर आने की बात कही थी. तब से प्रखंडवासी उनको मुख्यमंत्री बनने के लिए यज्ञ, पूजा आदि कर रहे थे. मुख्यमंत्री का अस्तित्व में आने के बाद प्रखंड के अच्छे दिन लौटाने की उम्मीद है.
पानी की व्यवस्था करने की बात प्रखंडवासियों से की थी. इसी का लेकर प्रखंडवासी ने उनके समर्थित उम्मीदवार प्रकाश वीर को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. समाजसेवी भेलवा निवासी रौशन कुमार ने बताया कि प्रखंड मेसकौर व हिसुआ दोनों में इसबार जात-पात को छोड़कर विकास का कार्य किया जायेगा. क्योंकि, विकास ही एक ऐसा मंत्र है जो विनाश पर भारी पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement