नवादा : अभिषेक अग्रवाल अपहरण कांड का मुख्य आरोपित नवीन सिंह 11 महीने के बाद पुलिस के गिरफ्त में आया. 15 दिसंबर को प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल का पुत्र अभिषेक का अपहरण हुआ था. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी नवीन सिंह की तलाश पुलिस को काफी बेसब्री से थी.
शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर खंदा स्थित धान के खेत में दो लोगों के साथ छिपा हुआ था, तभी पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उसके साथ अतौआ निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र अमित कुमार और दरियापुर निवासी टुन्नी सिंह का पुत्र बिट्ट कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से एक कारबाइन भी बरामद हुआ है.
हालांकि उक्त लोगों के पास से और क्या क्या बरामद हुआ इन सभी बातों को पुलिस अभी गुप्त रखे हुए है.एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अभी पूरे मामले की छानबीन चल रही है. उससे पूछताछ के आधार पर छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देने की बात कही. गिरफ्तार जितेंद्र सिंह पूर्व में भी जेल व थाना से भागने का काम कर चुका था.