– नगर पंचायत की बैठक में 65 लाख की योजनाएं पारित
– होल्डिंग टैक्स मामले में कई बैठकों में नहीं लिया जा रहा ठोस निर्णय
– वार्ड पार्षद नहीं हो पा रहे थे एकमत
– नगर पंचायत के कर्मचारियों पर लगाया गलत वसूली का आरोप
हिसुआ : नगर पंचायत की बैठक में बुधवार को फिर होल्डिंग टैक्स का मामला छाया रहा, पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया. होल्डिंग टैक्स को यथावत ही रहने देने पर सहमति बनी. मामले पर वार्ड पार्षदों में खींचतान खूब हुई. पार्षद पूरे नगर पंचायत के हित में कम व अपने वार्ड के हक को ज्यादा तरजीह दे रहे थे.
वार्ड क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स के लिए किये गये वर्गीकरण के सुधार पर ही आड़े रहे. आखिरकार वर्ष 2013-14 से वसूले जा रहे टैक्स को यथावत रखने का प्रस्ताव लिया गया. वार्ड पार्षदों ने पहले के टैक्स पर बकाये की सूद माफ करने की मांग करते रहे, पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. विदित हो कि नगर पंचायत वासी टैक्स के मामले पर काफी आक्रोशित हैं.
नगर पंचायत द्वारा सही निर्णय नहीं लिये जाने व दबाव बना कर लगातार वसूली करने से आमजन आक्रोश में हैं. आंदोलन किया जा रहा है व हाई कोर्ट तक जाने की मंशा बनी हुई है. वार्ड पार्षद आम लोगों को कम करने का आश्वासन तो देते हैं पर बोर्ड की बैठक में ठोस निर्णय नहीं ले पाते हैं.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार, वार्ड पार्षद पवन कुमार ने नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गलत वसूली का आरोप लगाया, जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही. वार्ड पार्षद अशोक कुमार ने केरोसिन वितरण, नगर की गंदगी सहित कई मुद्दों को उठाया. नगर पंचायत के जनवितरण के कूपनों को नगर पंचायत में ही डीलरों से जमा कराने की मांग एमओ से की गयी.
इसके अलावे क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का ब्योरा सीओ शैलेश कच्छप ने प्रस्तुत किया. विभिन्न वार्डो के लिए लगभग 65 लाख की योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया. इसमें 19 लाख बीआरजीएफ मद की योजनाएं हैं.
बैठक में अध्यक्षा शोभा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद, सीडीपीओ उषा सिन्हा, जेइ मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुनीता देवी, बसंती देवी, किरण शर्मा, इंदु देवी, गोपाल चौधरी, शिव वचन चौधरी, संतोष कुमार, राजकपूर राउत, प्रधान लिपिक विनोद नंद क्यूलियार, सत्य सिंधु शरण आदि उपस्थित थे.