32 लोगों ने रखी अपनी शिकायत फोटो-10नवादा कार्यालय. जिले में मतदान के बाद गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में चुनावी थकान का अहसास आम जनता की कम उपस्थिति में भी दिखी़ इसमें मात्र 32 लोगों ने जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों को रखा. रोह के महरावां के धर्मेंद्र प्रसाद, किशोरी शरण, महेंद्र चौधरी, शैलेश प्रसाद, अर्जुन महतो आदि ने डीलर दिलीप कुमार पर खुलेआम बाजार में राशन-केरोसिन बेच देने का आरोप लगाया़ फरियादियों ने बताया कि इस कारण उनको काफी परेशानी होती है. जनता दरबार में उपस्थित उप समाहर्ता महर्षि राम ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इसके अलावा रामे गांव के ब्रह्मदेव मांझी, कंचन मांझी, लालो मांझी आदि ने शिकायत किया कि गांव के दबंग ठेकेदार हमलोगों को छह वर्षों से ईंट भट्ठा पर लेकर जाते हैं. परंतु, मजदूरी सही ढंग से नहीं देते हैं. बल्कि, ऊपर से कर्ज भी डाल देते हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने श्रम अधीक्षक को इसकी जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. शंकर कुमार निराला, शिक्षक मध्य विद्यालय दिऔरा व विजय कुमार शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडपरवा ने शिकायत किया कि फरवरी 2014 से ही हमलोगों का वेतन लंबित है. इस मामले को निबटानो की जिम्मेदारी डीइओ को दी गयी. इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति, पेंशन योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण से संबंधित कई मामले आये. जिसे संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया. जनता दरबार में वरीय उपसमाहर्ता मंजुषा सिन्हा, जन शिकायत के प्रभारी पदाधिकारी वीणा प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
32 लोगों ने रखी अपनी शिकायत
32 लोगों ने रखी अपनी शिकायत फोटो-10नवादा कार्यालय. जिले में मतदान के बाद गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में चुनावी थकान का अहसास आम जनता की कम उपस्थिति में भी दिखी़ इसमें मात्र 32 लोगों ने जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों को रखा. रोह के महरावां के धर्मेंद्र प्रसाद, किशोरी शरण, महेंद्र चौधरी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement