नवादा (नगर) : विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार से सरकारी कार्यालयों में सामान्य कार्यों में तेजी आने लगी है. समाहरणालय के विभिन्न विभागों में लोगों की शिकायतों का समाधान होना फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में भी फरियादियों की भीड़ दिखी. गौरतलब है कि चुनाव को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को अलग-अलग कामों में लगा दिया गया था.
लगभग एक माह तक विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त होकर कर्मचारी व अधिकारी अपनी भूमिका को निभा रहे थे़ 12 अक्तूबर को हुए चुनाव के बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने स्थापना कार्यालय में योगदान करने लगे हैं. दैनिक कार्यों को लेकर परेशान होनेवाले आम लोग अब जल्द ही अपने कार्यों के पूरा होने की उम्मीद कर सकते हैं. डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम महर्षि राम ने जनता दरबार में फरियादियों के शिकायतों को सुना.
उन्होंने कहा कि जनता दरबार में 20 से अधिक शिकायतें आये है. इनमें राशन-केरोसिन नहीं मिलने की समस्या, मतदान केंद्रों की दूरी की बात, पारिवारिक समस्याएं जैसे शिकायतें जनता दरबार में आयी थी. जिसे संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. चुनाव समाप्ति के बाद स्थापना शाखा, पंचायत कार्यालय, विकास शाखा, सामान्य शाखा, कोषागार कार्यालय, भविष्य निधि कार्यालय, अभिलेखागार कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कल्याण विभाग आदि कार्यालयों से जुड़े कार्य अब होना शुरू हो गया है.