13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपित राजेश ने किया आत्मसमर्पण

बिहारशरीफ/हिलसा:चिकसौरा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में पटवन के लिए खेत में पाइप बिछाने के विरोध में एक मजदूर को गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपित ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार सरयुग बिंद के पुत्र सुबोध बिंद अपने खेत को पटवन करने के लिए […]

बिहारशरीफ/हिलसा:चिकसौरा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में पटवन के लिए खेत में पाइप बिछाने के विरोध में एक मजदूर को गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपित ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया.

जानकारी के अनुसार सरयुग बिंद के पुत्र सुबोध बिंद अपने खेत को पटवन करने के लिए गांव के राजेश महतो के खेत के रास्ते पाइप बिछा रहा था. पूर्व से दोनों के बीच मनमुटाव था और राजेश महतो ने खेत से पाइप नहीं ले जाने देने की बात कहा और दोनों के बीच गाली गलौज के बार मारपीट होने लगा.

राजेश कि पत्नी ने घर में रखा पिस्तौल और कारतूस ला कर राजेश को दे दिया. बिना समय गवाये गोली चला दी जिससे सुबोध बिंद की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. मृतक के परिजनों एवं समर्थकों ने हिलसा -भेड़ीया मार्ग को अवरुध कर हत्यारा को गिरफ्तारी कि मांग कर था. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया था. मंगलवार को मुख्य अभियुक्त राजेश महतो चिकसौरा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें