बिहारशरीफ/हिलसा:चिकसौरा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में पटवन के लिए खेत में पाइप बिछाने के विरोध में एक मजदूर को गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपित ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया.
जानकारी के अनुसार सरयुग बिंद के पुत्र सुबोध बिंद अपने खेत को पटवन करने के लिए गांव के राजेश महतो के खेत के रास्ते पाइप बिछा रहा था. पूर्व से दोनों के बीच मनमुटाव था और राजेश महतो ने खेत से पाइप नहीं ले जाने देने की बात कहा और दोनों के बीच गाली गलौज के बार मारपीट होने लगा.