नवादा : शक्ति स्वरूपा मां भवानी की गोद भरने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी. पारंपरिक तरीके से पूजा अनुष्ठान के साथ माता दुर्गा की गोद चुनरी, चूड़ी, सिंदूर, श्रृंगार के सामान, प्रसाद आदि से भरा गया. माता के आठवें रूप महागौरी की पूजा के लिए खास कर महिलाओं में होड़ दिखी.
सागरमल दुर्गा पंडप, पार नवादा देवी स्थान मंदिर, स्टेशन रोड देवी मंदिर आदि में दूसरे मुहल्लों व गांवों के भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गोद भरने का रस्म पूरा किया. माता को चुनरी ओढ़ा कर व नारियल तोड़ कर लोग प्रसन्न करने में जुटे रहे. शुक्रवार की रात में माता का पट खुलने के बाद से ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है.
हजारों भक्त जन शहर में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन कर रहे थे. मां लक्ष्मी दुर्गा पूजा समिति पार नवादा देवी स्थान के डॉ रवि शर्मा, विजय आर्य, जितेंद्र पांडेय आदि ने कहा कि गोद भरने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. नव निर्मित देवी स्थान मंदिर में हवन कुंड के साथ नारियल तोड़ने के लिए विशेष स्थल बनाया गया है.
कार्यकर्ता रहे सक्रिय
नवादा. मूर्ति पर जल नहीं चढ़ायें, दीप, धूप, अगरबत्ती को कपड़ों से दूर रखें. जैसे सूचना पूजा पंडालों में कार्यकर्ताओं द्वारा बार–बार दिया जा रहा था. गोद भरने के लिये उमड़े भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य कर रहे थे. चक्रवर्ती सम्राट इंदिरा गांधी चौक, न्यू एरिया, भगत सिंह चौक, गढ़ पर, नाम नगर आदि पूजा पंडालों में जबरदस्त भीड़ लगी हुई थी.