13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा के आरएमडब्ल्यू कॉलेज में तालाबंदी

नवादा (नगर) : बीएससी पार्ट वन के नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी किये जाने व कॉलेज भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी छात्राओं ने सोमवार को आरएमडब्ल्यू कॉलेज में तालाबंदी कर दिया. नगर छात्र प्रमुख प्रीतम भारती व कॉलेज की अध्यक्षा निधि आनंद के संयुक्त नेतृत्व में सुबह कॉलेज खुलने के साथ […]

नवादा (नगर) : बीएससी पार्ट वन के नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी किये जाने व कॉलेज भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी छात्राओं ने सोमवार को आरएमडब्ल्यू कॉलेज में तालाबंदी कर दिया.
नगर छात्र प्रमुख प्रीतम भारती व कॉलेज की अध्यक्षा निधि आनंद के संयुक्त नेतृत्व में सुबह कॉलेज खुलने के साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. प्राचार्या सहित शिक्षक व कॉलेज कर्मचारी छात्राओं द्वारा कॉलेज बंदी की घोषणा के कारण कॉलेज नहीं पहुंचे.
कॉलेज में छात्राओं की मांगों को सुनने वाला कोई नहीं था. विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अंकित शाही ने कहा कि कॉलेज प्रशासन मनमाने ढंग से साइंस विषय में एडमिशन ले लिया है.
छात्र नेताओं ने खुले पत्र के माध्यम से प्राचार्या से कई सवाल पूछे है. इनमें साइंस के सभी 640 सीटों पर एडमिशन की सूची मार्क्‍स के साथ प्रकाशित करने, दूसरे प्रखंड के इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों द्वारा बीएससी में नामांकन प्रक्रिया आरएमडब्ल्यू कॉलेज में किस नियमावाली के तहत किया गया. नामांकन प्रक्रिया में कुल कितने शिक्षकों व कर्मचारियों को लगाया गया था. कॉलेज प्रशासन इसकी सूची प्रकाशित करे. साइंस के एडमिशन में कॉलेज के कितने छात्राओं का एडमिशन हुआ इसे भी प्रकाशित करने की मांग विद्यार्थी परिषद द्वारा की गयी.
आंदोलन में शामिल गूंजा कुमारी, पिंकी कुमारी, मनीषा, सीमा, सुमन, प्रीति, स्नेहा, पूजा, कृति राज, प्रिया, पूजा, आराधना, रागिनी, प्रियंका, काजल, सुप्रिया, चांदनी, गुड़िया, निकिता व रानी आदि ने कॉलेज प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाया. साथ ही छात्राओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा स्नातक में सीट बढ़ाने को लेकर विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया है. लेकिन, कॉलेज प्रशासन यूनिवर्सिटी से सीट बढ़ाने की मांग नहीं कर रहा है.
विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कॉलेज बंद कार्यक्रम में सदर एसडीओ राजेश कुमार के निर्देश पर सीडीपीओ ने समस्याओं का ज्ञापन लिया व जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. परिषद के जिला संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कि केएलएस कॉलेज व सीताराम साहु कॉलेज में एडमिशन गड़बड़ी को लेकर 11 अगस्त को कॉलेज बंदी कर प्रदर्शन किया जायेगा.
इधर, आरएमडब्ल्यू कॉलेज की प्राचार्या डॉ शीला सिंह ने कहा कि यह हंगामा की पराकाष्ठा है. बेहतर मार्क्‍स व कोटिवार एडमिशन लिया गया है. कम अंक वाली छात्राओं द्वारा नामांकन लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
प्रशासन के सामने छूटे हुए विद्यार्थियों का आवेदन अलग से लिया गया है. विषय बदल करके भी अप्लाई किया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को ही सीट बढ़ाने का निवेदन पत्र विश्वविद्यालय को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें