13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

201 सदस्यों ने किया समर्थन

नवादा कार्यालय: नवादा सेंट्रल सहकारी बैंक लिमिटेड की वार्षिक आम सभा 18 वर्षो बाद सोमवार को आयोजित हुई. आम सभा में सभी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के सदस्य, बुनकर, सहयोग समिति सदस्य, मत्स्य जीवी सहयोग समिति व सहकारिता से जुड़े प्रबुद्ध सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने बैंक व शाख समिति की योजना के संबंध […]

नवादा कार्यालय: नवादा सेंट्रल सहकारी बैंक लिमिटेड की वार्षिक आम सभा 18 वर्षो बाद सोमवार को आयोजित हुई. आम सभा में सभी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के सदस्य, बुनकर, सहयोग समिति सदस्य, मत्स्य जीवी सहयोग समिति व सहकारिता से जुड़े प्रबुद्ध सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने बैंक व शाख समिति की योजना के संबंध में कार्य रूप तैयार किया.
आम सभा में बैंक के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह के कार्यो पर अनेक वक्ताओं ने विरोध व्यक्त करते हुए तत्काल हटाने की मांग की. समाय पैक्स अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इसे आम सभा द्वारा सर्व सहमति से पारित कर दिया गया. साथ ही हाजीपुर पैक्स अध्यक्ष श्याम सुंदर कुशवाहा, सोन सिहारी पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, पेश पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, आंती पैक्स अध्यक्ष विवेकानंद शर्मा, भदौनी पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गीता प्रसाद सिंह, रोह व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा बैंक के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.
इसे आम सभा में उपस्थित 201 सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में प्रबंध निदेशक विक्रम कुमार झा, निदेशक मंडल के सदस्य रामचंद्र सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, जगदीश यादव, मोहन चौधरी, सतीश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
आम सभा में बिहार राज्य सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मथुरा प्रसाद सिंह, नवादा सहकारिता बैंक के निदेशक स्वर्गीय चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, वाल्मीकि प्रसाद सिंह, भतू महतो, बिंदा प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, भूना बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
साथ ही बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व सहकारिता बैंक के कार्यो की सराहना की गयी. बैठक में दरभंगा के पैक्स अध्यक्ष के हत्या के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर एक मिनट का मौन रखा गया. बैठक में मिथलेश कुमार टून्नी, अरुण कुमार, चंद्र भूषण सिंह, तनिक प्रसाद सिंह, गोविंदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, बाघी बरडीहा पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद आदि मौजूद थे.
निदेशक मंडल की बैठक में नहीं पहुंचा कोई सदस्य
मेरे ऊपर लगे सारे आरोप झूठे व निराधार हैं. सोमवार को आम सभा की बैठक होने की सूचना मुङो नहीं मिली थी. हां, पहले से ही सभा कक्ष में निदेशक मंडल की बैठक निर्धारित थी. उस बैठक में मेरी मौजूदगी के समय तक कोई सदस्य उपस्थिति नहीं हुआ. प्रबंध निदेश विक्रम कुमार झा भी काफी विलंब से पहुंचे. घंटों इंतजार के बाद भी निदेशक मंडल के सदस्यों के नहीं आने की स्थिति में निदेशक मंडल की बैठक स्थगित कर दी गयी.
डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, अध्यक्ष, नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें