13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरा व अनुशासन का कराया अहसास

नवादा (नगर): परंपरा, प्रतिष्ठा व संस्थान के अनुशासन की सीख कक्षा के पहले दिन नवम वर्ग की छात्रओं को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में दी गयी. विद्यालय में नामांकन के बाद पहले दिन स्कूल पहुंची छात्रओं में नये विद्यालय के प्रति जानने की इच्छा, कुछ नया सीखने की उत्सुकता तथा नयापन की संकोच चेहरे पर […]

नवादा (नगर): परंपरा, प्रतिष्ठा व संस्थान के अनुशासन की सीख कक्षा के पहले दिन नवम वर्ग की छात्रओं को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में दी गयी. विद्यालय में नामांकन के बाद पहले दिन स्कूल पहुंची छात्रओं में नये विद्यालय के प्रति जानने की इच्छा, कुछ नया सीखने की उत्सुकता तथा नयापन की संकोच चेहरे पर साफ झलक रही थी. विद्यालय की सभाकक्ष में हुई पहली क्लास में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मंच पर बैठे थे.

प्राचार्य शिव कुमार प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी की पूरी टीम से नवम कक्षा की नयी छात्रओं का परिचय कराया गया. साथ ही स्कूल का हिस्सा बनने वाली लड़कियों को विद्यालय के अनुशासन, पाठ्यक्रम, कार्यशैली आदि से अवगत कराया गया. जिला के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में पढ़नेवाली यह लड़कियां नवम कक्षा में नामांकन करा कर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रएं बन गयीं हैं. इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, बालमुकुंद पांडेय, नरेश प्रसाद, अनिल साहा, कुंती कुमारी, हेमंत कुमार, जय राम कुशवाहा, आदित्य कुमार, मंजु कुमारी, दिनेश पासवान, छोटे लाल मिस्त्री, डॉ चंद्रमणि प्रसाद व अविनाश रंजन आदि मौजूद थे. मंच का संचालन डॉ मदन कुमार ने किया.

अनुशासन का दिया सबक : स्कूल में समय पर आने, नियमित रूप से क्लास करने, शिक्षकों एवं सीनियर क्लास की लड़कियों द्वारा बताये निर्देशों का पालन करने, चेतना सत्र में उपस्थित रहने तथा समय-समय पर होनेवाले राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी निभाने का सबक सिखाया गया. प्राचार्य शिव कुमार प्रसाद एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने नवम कक्षा में नामांकित लगभग एक हजार छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन इस विद्यालय की पहचान रही है. इसे नये सदस्य के रूप में जुड़ने वाली आप सभी विद्यार्थी भी पालन करें.
चेतना सत्र ने सबको किया प्रभावित : स्कूल में क्लास शुरू होने के पहले होनेवाले चेतना सत्र के गीत हर देश में तू हर वेश में तू तेरा नाम अनेक तू एक ही है. मानवता की नयी सीख दे रहा था. विद्यालय परिसर एवं वर्ग कक्षा की सफाई के बाद माता-पिता व गुरु को सम्मान देने की प्रतिज्ञा करना, दुर्विचारों को छोड़ कर सद्गुणों को सीखने का संकल्प लेना तथा समाचार पत्रों के प्रमुख खबरों एवं सद्विचारों को सुनने के बाद कक्षाओं में नयी ऊर्जा का संचार दिखा.
छात्रओं के गुणों को जाना : स्कूल में नामांकित लड़कियों में खेल, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्रकारी, भाषण कला, लेखन कला, वाद-विवाद आदि में कितनी समझ है. फस्ट एसेंबली में इसे भी समझाने का प्रयास किया गया. मध्य विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करनेवाली लड़कियों को प्रोत्साहित किया गया तथा उनके गुणों में और निखारने का बेहतर मौका उपलब्ध कराने की बात कही गयी.
प्रतियोगिता करा कर विजेता का किया गया चयन : फस्र्ट एसेंबली में शामिल लड़कियों के बीच वर्ड पावर एवं साइको टेस्ट की छोटी सी प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें पूछे गये प्रश्नों का जवाब कई लड़कियों ने बखूबी दिया. सफल होनेवाली दो छात्रओं को नकद इनाम देकर पुरस्कृत भी किया गया. 100 रुपये को दो बराबर भागों में बांटों की एक को दो रुपया अधिक मिले, 10 रुपये को दो बराबर भागों में बांटों की एक को एक रुपया अधिक मिले इस प्रकार के साइको प्रश्नों का छात्रओं ने खूब आनंद लिया.
बातचीत के लिए की गयी फस्र्ट असेंबली
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का गौरवशाली अतीत रहा है. स्कूल की लड़कियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. इसे केवल अनुशासन एवं दृढ़ इच्छा से ही कायम रखा जा सकता है. नये विद्यार्थियों का स्वागत एवं स्कूल के संबंध में बातचीत करने के लिए यह फस्र्ट एसेंबली का आयोजन किया गया.
शिव कुमार प्रसाद, प्राचार्य प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें