14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के नाम पर गरमी की छुट्टी कराने का विरोध

नवादा (नगर) : भूकंप के नाम पर ग्रीष्मावकाश की छुट्टी दिये जाने की आलोचना प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की है. गुरुवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में प्रो विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा की आलोचना करते हुए स्कूल संचालकों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूलों […]

नवादा (नगर) : भूकंप के नाम पर ग्रीष्मावकाश की छुट्टी दिये जाने की आलोचना प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की है.
गुरुवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में प्रो विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा की आलोचना करते हुए स्कूल संचालकों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूलों के साथ जोड़ने से पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी आयेगी. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा कि आम जन मानस में इसका गलत संदेश गया है. बगैर होमवर्क दिये छुट्टी दे दी गयी है. सिलेबस पूरा करने में भी दिक्कत आयेगी. सदस्यों ने सरकार के इस कदम को जल्दबाजी में लिया गया गलत निर्णय बताया.
बैठक में अभयानंद मैथ्स ओलिंपियाड की परीक्षा अब 17 की जगह 28 जून को कराने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मती से गरमी की छुट्टी 13 मई से 18 या 15 जून तक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में धर्मेद्र प्रसाद सिंह, मनोज मिश्र, श्री निवास, शमशेर आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें