नवादा (नगर): टैलेंट की सही परख कंपीटीशन द्वारा ही संभव है. सर्च ऑफ टैलेंट अभियान के तहत ए-वन कंपीटीशन सेंटर द्वारा फ्रेशर एक्सिलेंसी टेस्ट का आयोजन शनिवार को किया गया.
प्रतियोगिता में नवादा व हिसुआ के नौ सौ से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए. फ्रेशर एक्सिलेंसी टेस्ट में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स को एसएससी जैसे परीक्षा का माहौल बना कर ओएमआर सीट में टेस्ट लिया गया. सौ अंकों की इस टेस्ट में 25 अंकों का रीजनिंग, 25 अंकों का मैथ्स, 25 अंकों का जीएस व 25 अंकों के अंगरेजी के प्रश्न पूछे गये. निदेशक अमरदीप सिन्हा ने कहा कि नये विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा जैसे माहौल को बना कर ओएमआर सीट में टेस्ट लेने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.
टेस्ट के रिजल्ट के साथ उत्तर पुस्तिका भी प्रकाशित की जायेगी. परीक्षा देकर लौट रहे साक्षी, राहुल, वर्षा कौर, सानिया आदि ने कहा कि इससे अपने टैलेंट को जांचने का मौका मिला है. टेस्ट में शिक्षक गौतम कुमार रवि रंजन, मंटू कुमार सहित ए-वन कंपीटीशन सेंटर के नवादा व हिसुआ ब्रांच के सभी शिक्षक मौजूद थे.