Advertisement
मटका फोड़ने में दिखी एकता
कई स्थानों पर हुआ मटका फोड़ कार्यक्रम प्रशासन ने किये थे कड़े सुरक्षा इंतजाम नवादा (नगर) : शनिवार को जिले भर में मटका फोड़ होली मनाया गया. शहर में कई स्थानों पर बुढ़वा होली के दिन मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. सैकड़ों युवाओं की टोलियां विभिन्न स्थानों पर नाचते-गाते हुए मटका फोड़ कार्यक्रम में […]
कई स्थानों पर हुआ मटका फोड़ कार्यक्रम
प्रशासन ने किये थे कड़े सुरक्षा इंतजाम
नवादा (नगर) : शनिवार को जिले भर में मटका फोड़ होली मनाया गया. शहर में कई स्थानों पर बुढ़वा होली के दिन मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. सैकड़ों युवाओं की टोलियां विभिन्न स्थानों पर नाचते-गाते हुए मटका फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया.
पार नवादा गया रोड, देवी स्थान, इंदिरा चौक सहित दर्जनों स्थानों पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. मटका फोड़ कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के जवानों की तैनाती किया गया था. रंगों व अबीर से सराबोर युवाओं की टोलियां होली के धुनों पर नाचते गाते हुए मटका फोड़ने की जुगत में जुटे रहे. एक -दूसरे पर खड़े होकर पानी व रंगों के बौछार के बीच लोगों ने मटका फोड़े. मटका फोड़ कार्यक्रम को देखने के लिए पार नवादा क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.
गली मुहल्ले में गूंजे गीत
होली में दिल खिल जाते है. रंगों में रंग मिल जाते है जैसे गीत हर गली चौक-चौराहे पर बज रहे थे. होली के मजा को दुगुना करने के लिए लोग एकजुट होकर गली मुहल्लों व बाजारों में होली के गीत बजाने का व्यवस्था किया था.
होली के गीतों पर नाचते गाते नौजवानों के झुंड एक -दूसरे पर रंग-गुलाल लगाये तथा होली के मुबारक वाद दिये. लोग एक -दूसरे के घरों में जाकर रंग-गुलाल खेले. होली को लेकर बाहर में काम करने या पढ़ने वाले लोग भी घर आये हुए थे.
अपने पुराने मित्र, दोस्तों व रिश्तेदारों से मिलकर होली की खुशियां दुगुनी हो रही थी. लोगों ने होली की बधाइयां दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement