11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये दो फर्जी परीक्षार्थी भी

इंटरमीडिएट परीक्षा : पहले दिन तीन नकलची आये पुलिस की पकड़ में नवादा (सदर) : इंटर परीक्षा के पहले दिन आइटीआइ परीक्षा केंद्र पर आदित्य राज व जीतेंद्र कुमार नामक दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. इनके अलावा गांधी इंटर स्कूल के अब्दुल तासीर व […]

इंटरमीडिएट परीक्षा : पहले दिन तीन नकलची आये पुलिस की पकड़ में
नवादा (सदर) : इंटर परीक्षा के पहले दिन आइटीआइ परीक्षा केंद्र पर आदित्य राज व जीतेंद्र कुमार नामक दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. इनके अलावा गांधी इंटर स्कूल के अब्दुल तासीर व रौशन कुमार को कदाचार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को जुर्माना लेकर पुलिस ने छोड़ दिया. इसके अलावा रजौली में मथुरासिनी इंटर स्कूल से कदाचार के आरोप में एक विद्यार्थी को गिरफ्तार कर जुर्माना लेने के बाद मुक्त कर दिया गया.इंटर परीक्षा के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये है.
इनमें कई केंद्र ऐसे है जो जिला व प्रखंड मुख्यालय से दूर गांवों में बना दिया गया है, जहां धड़ल्ले से चीट-पुरजा पहुंचाकर कदाचार कराया जा रहा है. बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा अफरातफरी के माहौल में शुरू हुआ. परीक्षा केंद्रों पर भागमभाग की स्थिति देखी गयी. परीक्षा का पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थियों के साथ काफी संख्या में अभिभावक भी आये थे. बुधवार को नगर में बनाये गये विधि महाविद्यालय सीताराम साहू कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज आदि में दीवार पर खड़ा होकर चीट-पुरजा पहुंचाने वालों की भीड़ लगी रही. जिला प्रशासन कदाचार रोकने का दावा कर रही है, लेकिन परीक्षा संचालन की स्थिति देख कर यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि पिछले वर्षो की तुलना में
स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से जिला कदाचार में नंबर वन रहा है. इसकी खबरे समाचार पत्रों में परीक्षा के साथ छपती रही है. इस वर्ष जिला प्रशासन के आला अधिकारी कदाचार रोकने की असफलता की शर्मिदगी से बचने के लिए परीक्षा केंद्रों में प्रेस रिपोर्टरों के जाने पर ही रोक दिया, ताकि प्रशासन की नाकामी समाज के सामने नहीं आ सके.
परीक्षा केंद्रों के आगे जुटे अभिभावकों की भीड़, दीवारों पर खड़े चिट्टार्थी व परीक्षा केंद्रों से बोरे में भर कर निकलते गेस पेपर, पासपोर्ट व चीट-पुरजा यह साबित कर रहा है. परीक्षा केंद्रों पर किस प्रकार से प्रशासन की जानकारी में कदाचार हो रहा है. डीएम ललन जी व एसपी डॉ परवेज अख्तर ने केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों के संयुक्त बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये निर्देशों का हवाला देकर पत्रकारों व छायाकारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया, लेकिन जिले के इन्हीं अधिकारियों के सामने खुलेआम कदाचार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें