गया/नवादा : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत संजय कुमार की रविवार को मौत हो गयी. वह एड्स से पीड़ित था और शनिवार को उसे मंडल कारा नवादा से यहां भरती कराया गया था.
वह नवादा के अकबरपुर प्रखंड के फरहा गांव का रहने वाला था. अस्पताल अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद ने कैदी की मौत की पुष्टि की है.
इधर, नवादा प्रतिनिधि के मुताबिक, संजय कुमार चोरी के एक मामले में नवादा मंडल कारा में बंद था. इस दौरान विगत माह स्वास्थ्य जांच में वह एचआइवी पॉजिटिव पाया गया.
नवादा के जेलर रमेश कुमार ने बताया कि संजय को जेल में रहने के लिए अलग व्यवस्था की गयी थी. इस बीच, तबीयत बिगड़ने पर उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. नवादा के डीएम आदेश तितरमारे ने भी बताया कि इलाज के दौरान संजय की मौत हो गयी.