नवादा (नगर) : स्वामी विवेकानंद की जयंती को समाज में नशा मुक्त व पर्यावरण युक्त बनाने के संकल्प के साथ मनाया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया.
सीताराम साहू कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश, जिला प्रमुख डॉ महेंद्र प्रसाद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो सुनील कुमार गुप्ता व एसएफडी प्रमुख नवीन कुमार ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. प्रांत एसएफडी प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि परिषद स्थापना काल से ही विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते आ रहा है.
विद्यार्थी परिषद इस वर्ष विवेकानंद जयंती को पूरे देश में नशा मुक्त, पर्यावरण युक्त मुहिम के रूप में मना रहा है. 12 से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक सभी कॉलेज, छात्रावास, मुहल्ला आदि में जाकर नशा के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र साह ने इस प्रकार के कार्यक्रमों की प्रशंसा की.
अंत में नशा छोड़ने व पौधा लगाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष प्रो महेश प्रसाद, जिला संयोजक जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, अरुण कुमार, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे. नगर मंत्री आशुतोष कुमार व कॉलेज उपाध्यक्ष कुमार शिवम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.