11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठिठुर रही जिंदगी

नवादा (सदर) : कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर से ठंड का कहर शुरू हो गया है. रविवार को तापमान में काफी गिरावट आयी. पछुआ हवा चलने से वातावरण में सिहरन व कनकनी तेज हो गयी है. दिन भर कुहरा छाये रहने व धूप नहीं निकलने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ […]

नवादा (सदर) : कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर से ठंड का कहर शुरू हो गया है. रविवार को तापमान में काफी गिरावट आयी. पछुआ हवा चलने से वातावरण में सिहरन व कनकनी तेज हो गयी है. दिन भर कुहरा छाये रहने व धूप नहीं निकलने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
घरों से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है. कड़ाके की ठंड में दिन भर लोग घरों में ही दुबके रहे. जगह-जगह लोगों ने अलाव का सहारा लिया. ठंड की वजह से बाजार में भी चहल-पहल कम ही रही. शाम ढलते ही अलाव जलाने का दौर तेज हो गया.
गोशाला में भी जल रहा अलाव
ठंड का असर केवल आम लोगों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों पर भी दिख रहा है. मवेशियों को भी ठंड से बचाने के लिए लोग गरम कपड़े व जूट के बोरों से ढक रहे हैं. इधर, शहर के गोशाला में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए सूखा खाना दिया जा रहा है और गरम पानी पिलाया जा रहा है.
मरीजों की संख्या बढ़ी
ठंड बढ़ने के साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों में ठंड से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सकों का कहना है कि ठंड का कहर अभी जारी रहेगा. अगले सप्ताह ठंड और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है. खासकर नौनिहाल बच्चे की हिफाजत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें